इंदौर :क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ऑल्टो कार से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे रहे हैं. बताया गया कि ये ड्रग्स 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी में खपाने की तैयारी है, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए कार की तलाश शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध कार नजर आ गई लेकिन ड्राइवर ने कार भगाकर फरार होने की कोशिश की, जिसमें कार एक खंभे से टकरा गई, और उसमे बैठे आरोपियों को चोट आ गई. इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर तलाशी ली, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
31 दिसंबर को थी ड्रग्स बेचने की योजना
पुलिस ने जब कार में बैठे यूसुफ, शकील और शाहरुख की तलाशी ली तो उनके पास से 18 ग्राम खतरनाक एमडी ड्रग्स मिली. आरोपियों ने ये कबूला कि वे 31 दिसंबर के लिए धार जिले से एमडी ड्रग्स को लेकर आए थे और उसे इंदौर में सप्लाई करने वाले थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, कार और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.