मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उम्र 19 साल लेकिन इससे ज्यादा संगीन अपराध कर चुका इंदौर का ये शातिर बदमाश

इंदौर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दहशत मिटाने के लिए उसे कड़ा सबक सिखाया.

indore dangerous criminal
शातिर अपराधी को इंदौर पुलिस ने सिखाया सबक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

इंदौर।इंदौर पुलिस ने एक ऐसे खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर आपराधिक घटनाएं कर रहा था. घटना को अंजाम देकर वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करता था. इस बदमाश ने हाल ही में केवल घूरने की बात को लेकर 4 लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बदमाश की उम्र अभी महज 19 साल है लेकिन ये अपनी उम्र से ज्यादा आपराधिक घटनाएं कर चुका है. पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला. इस दौरान वह कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आया.

उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर आगे बढ़ा

इंदौर पुलिस के अनुसार उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर इंदौर का ये नवयुवक जुर्म की दुनिया में पैर पसार रहा था. हाल ही में इसने चाकूबाजी की थी. इसके बाद बदमाश अमन चिकन अपने साथी सुधांशु मिश्रा, अभिषेक ठाकुर के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने अमन चिकना और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. सुधांशु मिश्रा फरार है. अमन चिकन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज हैं.

इंदौर एसीपी विवेक सिंह (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

"बहुत बड़ा गुंडा है ले गोली खा" कह लुटेरों ने बस संचालक पर धांय-धांय फायरिंग की

आरोपियों का निकाला जुलूस, बोले 'गुंडा गर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है', थाना के सामने मचा रहे थे आतंक

आपराधिक घटनाओं से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर

पुलिस ने बताया कि बदमाश अमन चिकन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव था. वह घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पर संबंधित घटना के फोटो और वीडियो शेयर करता था. चाकू सहित अलग-अलग तरह की रील बनाकर शेयर कर वह खौफ फैलाता था. इस मामले में एसीपी विवेक सिंह का कहना है "आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details