मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के फार्मा सेक्टर पर WHO की नकेल, फार्मा कंपनियों को बनानी पड़ेगी गुणवत्तापूर्ण दवाइयां - Government Banned 156 Medicines - GOVERNMENT BANNED 156 MEDICINES

भारत सरकार ने 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. WHO की गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने एम शेड्यूल लागू कर दिया है. जगह-जगह वर्कशॉप आयोजित करके दवाई निर्माता कंपनियों के शेड्यूल एम के तहत मेडिसिन मैनुफैक्चरिंग के बारे में बताया जा रहा है.

GOVERNMENT BANNED 156 MEDICINES
सरकार ने 156 दवाइयों को किया बैन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 6:59 PM IST

इंदौर:देश में 156 प्रकार की फिक्स्ड डोज कांबिनेशन वाली दवाइयों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब देश की सभी फार्मा कंपनियों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां तैयार करनी होगी. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में दवा निर्माता कंपनियों ने एक कार्यशाला आयोजित की. इस वर्कशॉप में बड़ी संख्या में फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. दरअसल, भारत सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के निर्माण के लिए 'एम शेड्यूल' लागू किया है.

इंदौर में आयोजित वर्कशॉप (ETV Bharat)

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई दवाओं को माना खतरनाक

भारत में बनने वाली कई दवाइयों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खतरनाक माना है. दवाइयों के निर्धारित मानक के विपरीत पाया है. कई दवाइयां ऐसी हैं जो फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुंचा रही हैं. इसी के चलते यह फैसला लिया गया है. भारत सरकार के खाद्य व औषधि नियंत्रक विभाग ने 6 जनवरी, 2023 को औषधि और प्रसाधन सामग्री नियम 1945 जिसे 'शेड्यूल एम' के नाम से जाना जाता है, को लागू किया है. शेड्यूल एम के तहत 250 करोड़ के ऊपर के टारगेट वाली कंपनियों को विश्व स्तरीय मानक वाली दवाइयों के निर्माण के लिहाज से 6 महीने में अपग्रेड किया जाना है. वहीं, इससे कम टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए भारत सरकार ने 1 साल की समय सीमा तय की है. तय समय के अनुसार अब सिर्फ 4 महीने ही बचे हैं.

वर्कशॉप आयोजित करके दी जा रही है जानकारी

सरकार के इस आदेश के बाद एमएसएमई के अंतर्गत आने वाली फार्मा सेक्टर की कंपनियां सजग हो गई हैं. सभी कंपनियों को शेड्यूल एम का पालन कराने के साथ क्वालिटी प्रोडक्ट वाली दवाइयां तैयार करने के लिए 'क्लस्टर इंटरवेंशन' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण दवाइयां तैयार करने के हिसाब से जानकारी दी जा रही है. इंदौर के सिडबी में भी कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें खाद्य व औषधि नियंत्रक, मध्य प्रदेश और डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, भारत सरकार की मौजूदगी में एमपी की दवा निर्माता कंपनियों को जानकारी दी गई. कंपनियों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर शेड्यूल एम के नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के निर्माण की बात कही गई.

यह भी पढ़ें:

'मौत' बांट रही हैं सरकारी अस्पतालों की दवाएं, शिकायत के बाद इन 9 दवाओं पर लगा प्रतिबंध

BHMRC को भोपाल एम्स में मर्ज करने का प्लान, टेंशन में आए गैस पीड़ित, विलय रोकने को लगा रहे गुहार

दवा कंपनियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खाद्य व औषधि नियंत्रक, मयंक अग्रवाल ने कहा कि, 'निर्धारित समय सीमा में 4 महीने भी नहीं बचे हैं. मध्य प्रदेश की दवा कंपनियों को बाकायदा ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें दवाइयों के निर्माण में जल्द से जल्द शेड्यूल एम के पालन करने की नसीहत दी जा रही है.'वहीं, भारत सरकार के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, अरविंद कुकरेती ने कहा कि, 'भारत सरकार द्वारा लागू किया गया शेड्यूल एम काफी कुछ WHO की गाइडलाइन के अनुरूप है, जो दवा निर्माता को गुणवत्तापूर्ण दवाई बनाने में मदद करेगा. जाहिर है उसका लाभ मरीज और फार्मा सेक्टर को ही मिलेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details