मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रासुका में फरार आरोपी साधु बनकर आश्रम में काट रहा था फरारी, ऐसे सामने आई हकीकत - Indore NSA criminal - INDORE NSA CRIMINAL

लंबे समय से साधु बनकर फरारी काट रहे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के फरार अपराधी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रासुका का आरोपी कुख्यात बदमाश पप्पू खटीक पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था पर आखिरकार पुलिस को उसे गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हाथ लगी है.

INDORE NSA CRIMINAL
रासुका का आरोपी पप्पू खटीक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 4:00 PM IST

इंदौर : चंदन नगर पुलिस ने रासुका के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी पप्पू खटीक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से बचने के लिए कुख्यात बदमाश साधु का वेश बनाकर आश्रमों में फरारी काट रहा था लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और गुरुवार को उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी आनंद यादव (Etv Bharat)

गिरफ्तारी से पहले फरार हुआ था आरोपी

चंदननगर क्षेत्र के इस कुख्यात बदमाश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मामले दर्ज हैं. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया, '' पिछले दिनों चंदन नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के बदमाश और शराब माफिया पप्पू खटीक को उसकी आपराधिक गतिविधि देखते हुए रासुका की कार्रवाई से दंडित किया था. जैसे ही बदमाश को इसकी जानकारी लगी, वह गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गया. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.''

Read more -

जयपुर से इंदौर आने वाली फ्लाइट में टपकने लगा पानी, यात्रियों ने जमकर मचाया हंगामा

साधु के भेष में आया नजर

एडिशनल डीसीपी ने आगे कहा, '' पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश पप्पू खटीक विभिन्न धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर साधु का भेष बनाकर आश्रम में रहकर फरारी काट रहा है, जिसके लिए अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर टीमें रवाना की गईं. इस दौरान बड़वाह में पप्पू खटीक साधु के भेष में पुलिस को नजर आ गया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी को फरारी के दौरान जिन लोगों ने मदद की उनकी जानकारी भी निकाली जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details