इंदौर।इंदौर में मतदान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं. इसी दौरान इंदौर भाजपा विधायक मालिनी गौड़ जब एक बूथ पर पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी नोटा को वोट देने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं. भाजपा विधायक ने पीठासीन अधिकारी की क्लास लेते हुए इलेक्शन कमीशन को इस मामले की जानकारी दी.
कई संगठन कर रहे नोटा को वोट देने की अपील
बता दें कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद कई संगठन नोटा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. भाजपा के नेता विभिन्न क्षेत्रों के बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं. बीजेपी नेता अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं. इसी दौरान भाजपा की विधायक मालिनी गौड़ अपने विधानसभा क्षेत्र के रामकृष्ण बाग स्थित एक बूथ पर पहुंचीं. वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी शबनम खान मतदाताओं को नोटा पर वोट डालने को लेकर प्रेरित कर रही हैं.
ALSO READ : |