मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को दी नसीहत, नोटा को वोट दिलाने का आरोप - Indore voting on NOTA

इंदौर में कांग्रेस ने नोटा पर वोट देने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाया कि वे नोटा को प्रचारित कर रही हैं. मौके पर पहुंची विधायक मालिनी गौड़ ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.

Indore nota voting MLA Malini Gaur advice
इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को दी नसीहत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 2:55 PM IST

इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को दी नसीहत (ETV BHARAT)

इंदौर।इंदौर में मतदान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं. इसी दौरान इंदौर भाजपा विधायक मालिनी गौड़ जब एक बूथ पर पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी नोटा को वोट देने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं. भाजपा विधायक ने पीठासीन अधिकारी की क्लास लेते हुए इलेक्शन कमीशन को इस मामले की जानकारी दी.

कई संगठन कर रहे नोटा को वोट देने की अपील

बता दें कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद कई संगठन नोटा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. भाजपा के नेता विभिन्न क्षेत्रों के बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं. बीजेपी नेता अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं. इसी दौरान भाजपा की विधायक मालिनी गौड़ अपने विधानसभा क्षेत्र के रामकृष्ण बाग स्थित एक बूथ पर पहुंचीं. वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी शबनम खान मतदाताओं को नोटा पर वोट डालने को लेकर प्रेरित कर रही हैं.

ALSO READ :

इंदौर कांग्रेस ने 'नोटा' को बनाया उम्मीदवार, ऑटो पर नोटा का पोस्टर देख तिलमिलाई BJP

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय

चुनाव अधिकारियों से की शिकायत

इस पर विधायक मालिनी गौड़ ने आपत्ति लेते हुए पीठासीन अधिकारी को फटकारा. हालांकि मीडिया से विधायक मालिनी गौड़ इस बारे में बात नहीं की. हालांकि मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी की इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों से शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग रखी. बता दें कि इंदौर में इस बार नोटा का ज्यादा जोर है. कांग्रेस समर्थक नोटा को वोट देने के लिए मतदाताओं को समझा रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस कई दिनों से अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details