बड़वानी : भगवान बिरसा मुंडा ने 25 वर्ष की ज़िंदगी में देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया. उन्होंने समाज की अनेक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लडी. उनका गौरवपूर्ण इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ये बात जिला स्तरीय भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती समारोह जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बड़वानी-खरगोन लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कही. विधायक राजन मंडलोई ने भी अपनी बात रखी.
जनजातीय वीरों के योगदान की जानकारी दी
वक्ताओं ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भगवान बिरसा मुंडा को आज पूरे देश के साथ ही दुनिया के लोग जानने लगे हैं. उनका योगदान सदैव स्मरण रखने योग्य है. वनवासी कल्याण परिषद के आशीष मेहरा ने जनजातीय वीरों के योगदान की जानकारी दी. कार्यक्रम में सबसे पहले शहडोल एवं बिहार के जमुई में आयोजित हुए मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण हुआ. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित किया. भगवान बिरसा मुंडा और जनजातीय वीरों के योगदान को रेखांकित करते हुये इस अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गईं.
- बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी जुड़े वर्चुअली, मोहन यादव ने की कई घोषणाएं
- PM मोदी ने प्रचार के अंतिम दिन पोस्ट शेयर कर की मप्र की जनता से अपील
स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वर्मा सोलंकी, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी काजल जावला, बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, विक्रम चौहान, अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा साखी गुप्ता सहित कई नागरिक और विद्यार्थी उपस्थित थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना और भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि और ऋण प्रदान किये एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए. इसके अलावा आजीविका मिशन की दीदियों को प्रशंसा पत्र दिये गए.