राजगढ़ : शिवपुरी जिले में कार पलटने से उसमें फंसे एक ही परिवार के 7 लोगों की जान बचाने वाले जांबाज व्यक्ति वारिस खान को राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने दफ्तर में बुलाया. कलेक्टर ने वारिस खान से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. वारिस खान को बहादुरी के लिए जिले का पहला गुड सेमरिटन भी माना गया. उन्हें पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया . कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में घायल लोगों की मदद करता है ऐसे नेक दिल इंसान को ‘गुड सेमेरिटन’ कहा जाता है. कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले का पहला ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्कार वारिस खान को दिया गया है.
वारिस खान की बहादुरी की तारीफ मुख्यमंत्री ने की
बता दें कि वारिस खान की सराहना मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी की है. इस बहादुरी के लिए सीएम ने वारिस खान को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही 15 अगस्त को सम्मानित करने की घोषणा की है. बता दें कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी प्लंबर का काम करने वाले वारिस खान ने एबी रोड हाइवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के 7 लोगों की जान बचाई थी. ये हादसा 13 नवंबर 2024 को हुआ था. इस दौरान वारिस खान ने कार में फंसे लोगों को अपने हाथ से गाड़ी के कांच फोड़कर बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया.
शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावारा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक वारिस खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 14, 2024
वारिस खान जी की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व… pic.twitter.com/4KP3BKfe11
- 7 लोगों के लिए फरिश्ता बन आया वारिस खान, मोहन यादव ने किया एक लाख के ईनाम का ऐलान
- शिवपुरी में चलती वैन में धधकी आग, बच्चों की चीखें सुनकर खेतों से दौड़े किसानों ने दिखाई जांबाजी
ब्रेक फेल होने से पलटी कार, 7 लोगों की जान बचाई
ब्यावरा की नगरपालिका में अस्थाई तौर पर लगभग 12 वर्ष पूर्व नौकरी कर चुके प्लम्बर वारिस खान की बहादुरी की चर्चा सीएम हाउस तक हुई. वारिस खान ने बताया "वह अपने काम से ब्यावरा से बीनगंज की तरफ जा रहा था. सुबह 11 बजे शिवपुरी की तरफ से आ रही एक कार भोपाल जा रही थी. ब्रेक फेल होने के कारण कार ने 4 पलटी खाई और एक खंती में पलट गई." इस दौरान वारिस खान ने कार के कांच तोड़े और बच्चों सहित सभी लोगों को कार से निकाला.