नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. इस सीरीज का पहले मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाने वाला है. उससे पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के दांए हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
गिल चोट के चलते हुए सकते हैं पहले टेस्ट से बाहर
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध हैं. गिल के खेलने पर अभी भी सवालिया निशान लगे हुए हैं. गिल चोटिल हैं, जिसके चलते वो शायद पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. उनको उंगली में चोट लगी है. उनकी चोट की और गंभीरता से जांच करने के बाद जल्द ही उनके पर्थ टेस्ट में खेलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
🚨 SHUBMAN GILL DOUBTFUL FOR THE 1ST TEST vs AUSTRALIA 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 16, 2024
- Shubman Gill is doubtful for the first Test Match vs Australia due to finger injury. A final decision will be taken soon. (TOI). pic.twitter.com/42otuROgKY
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. ये नंबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, जहां पर मैच को बनाया जाता है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन भारत को क्लीन स्वीप का सामने करते हुए सीरीज को 3-0 से गंवाना पड़ा था. इस सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में गिल ने 144 रन बनाए और 90 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था.
ये दो खिलाड़ी भी हैं चोटिल
आपको बता दें कि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही चोट की समस्या से जूझ रही है. भारतीय टीम के दाएं हाथ के एक और बल्लेबाज सरफराज खान भी चोटिल हैं. इसके साथ ही टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को भी अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी चोट पर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.