इंदौर।शहर के खातीपुरा में संस्कार भवन निर्माण मामले में विधायक रमेश मेंदोला पर घोटाले के आरोप लगाने के बाद अब नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने राम मंदिर निर्माण और संस्कार भवन निर्माण के मामले में विधायक पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. इसी के विरोध में खातीपुरा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया.
चिंटू चौकसे ने नगर निगम के घोटाले का किया पर्दाफाश
गौरतलब है इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि खातीपुरा के राम मंदिर स्थित संस्कार भवन का निर्माण नहीं किया गया और इंदौर नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार को 13 लख रुपए का भुगतान कर दिया. चौकसे का आरोप है कि विधायक रमेश मेंदोला ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की और इसे ठेकेदार के जरिए विधायक तक पहुंचाई गई है. जबकि इस राशि से जो भवन बनना था, वह आज तक नहीं बना. फर्जी तरीके से कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने के बाद राशि भी जारी हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |