इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. अभय ने पूछताछ में बताया कि किस तरह से फर्जी बिल कंप्यूटर के माध्यम से तैयार करता था. आरोपी अभय से लगातार पूछताछ जारी है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
अन्य की तलाश में इंदौर पुलिस दे रही दबिश
इंदौर नगर निगम में तकरीबन करोड़ों रुपए के फर्जी बिल लगाकर घोटाले की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए अभय राठौर से पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई ही है.
अहम जानकारियां आईं सामने
इस दौरान राठौर ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. उसने बताया कि उसके विभिन्न बैंकों में अकाउंट है. किस तरह से उसमें ट्रांजेक्शन हुआ है. साथ ही अभय राठौर ने बताया कि वह कंप्यूटर के माध्यम से कैसे फर्जी बिल तैयार करता था और कैसे उसका पेमेंट करवाता था. इन सबके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले में अभय राठौर विदेश सहित अन्य जगहों पर कितनी बार गया है और उसका पेमेंट किस तरह से किया, इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है.