मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम घोटाले के मुख्य आरोपी ने दी अहम जानकारी, जल्द हो सकती है कई और गिरफ्तारी - indore nagar nigam fake bill scam - INDORE NAGAR NIGAM FAKE BILL SCAM

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल मामले में उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार अभय राठौर से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई है. पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर इस पूरे मामले के बड़े-बड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेगी.

MAIN ACCUSED ABHAY INTERROGATION
पुलिस हिरासत में निगम घोटाले का मुख्य आरोपी अभय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:03 PM IST

पूछताछ के दौरान अभय राठौर ने पुलिस को दी अहम सूचना (ETV Bharat)

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. अभय ने पूछताछ में बताया कि किस तरह से फर्जी बिल कंप्यूटर के माध्यम से तैयार करता था. आरोपी अभय से लगातार पूछताछ जारी है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं.

अन्य की तलाश में इंदौर पुलिस दे रही दबिश

इंदौर नगर निगम में तकरीबन करोड़ों रुपए के फर्जी बिल लगाकर घोटाले की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर अभय राठौर को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए अभय राठौर से पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई ही है.

अहम जानकारियां आईं सामने

इस दौरान राठौर ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. उसने बताया कि उसके विभिन्न बैंकों में अकाउंट है. किस तरह से उसमें ट्रांजेक्शन हुआ है. साथ ही अभय राठौर ने बताया कि वह कंप्यूटर के माध्यम से कैसे फर्जी बिल तैयार करता था और कैसे उसका पेमेंट करवाता था. इन सबके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले में अभय राठौर विदेश सहित अन्य जगहों पर कितनी बार गया है और उसका पेमेंट किस तरह से किया, इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें...

100 करोड़ के घोटाले का आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर UP से अरेस्ट, अब होंगे विस्फोटक खुलासे

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में बड़ा खुलासा, अफसरों-कर्मियों पर एक्शन शुरू

पुलिस बढ़वाएगी रिमांड अवधी

फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि अभय राठौर के गिरफ्त में आने के बाद जल्द ही और आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि उसने पूछताछ में कुछ और जानकारी दी है. जिसके बारे में काफी बारीकी से और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी अभय राठौर का एक बार और कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details