ETV Bharat / state

काली कमाई के 'कुबेर' सौरभ शर्मा के खजाने पर ED का एक और चौंकाने वाला खुलासा - ED DISCLOSE SAURABH SHARMA PROPERTY

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एक और अहम खुलासा किया है.

ED DISCLOSE SAURABH SHARMA PROPERTY
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई पर नया खुलासा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 2:05 PM IST

भोपाल : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा अंधाधुंध तरीके से की गई काली कमाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. ईडी लगातार चौंकाने वाले खुलासा कर रही है. अब ईडी ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. सौरभ शर्मा के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों के आधार पर ईडी ने ये खुलासा किया है. ईडी का कहना है कि अभी जांच जारी रहेगी. सौरभ शर्मा के ठिकानों से ईडी ने 23 करोड रुपए नगद भी बरामद किए हैं. इसकी जानकारी ईडी ने अलग से जारी की है.

ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी

मंगलवार की देर शाम ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर बताया "सौरभ शर्मा और उसके परिजनों के साथ ही साथियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27 दिसंबर को तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम से मिले. इसमें 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए. ईडी के अनुसार 23 करोड़ रुपये नगदी भी बरामद की गई है."

ED DISCLOSE SAURABH SHARMA PROPERTY
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर ईडी का खुलासा (ETV BHARAT)

आईटी टीम ने कार से जब्त किया था 52 किलो सोना, 10 करोड़ नगदी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने बीते दिनों सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश बरामद किए थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगद मिले थे. फिलहाल सौरभ शर्मा फरार है. भोपाल जिला न्यायालय में सौरभ शर्मा के वकील ने अग्रिम जमानत अर्जी लगाई, जिसे खारिज कर दी गई. सौरभ के वकील अब उच्च न्यायालय जाने की तैयारी में हैं.

भोपाल : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा अंधाधुंध तरीके से की गई काली कमाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. ईडी लगातार चौंकाने वाले खुलासा कर रही है. अब ईडी ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. सौरभ शर्मा के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों के आधार पर ईडी ने ये खुलासा किया है. ईडी का कहना है कि अभी जांच जारी रहेगी. सौरभ शर्मा के ठिकानों से ईडी ने 23 करोड रुपए नगद भी बरामद किए हैं. इसकी जानकारी ईडी ने अलग से जारी की है.

ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी

मंगलवार की देर शाम ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर बताया "सौरभ शर्मा और उसके परिजनों के साथ ही साथियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27 दिसंबर को तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम से मिले. इसमें 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए. ईडी के अनुसार 23 करोड़ रुपये नगदी भी बरामद की गई है."

ED DISCLOSE SAURABH SHARMA PROPERTY
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर ईडी का खुलासा (ETV BHARAT)

आईटी टीम ने कार से जब्त किया था 52 किलो सोना, 10 करोड़ नगदी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने बीते दिनों सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश बरामद किए थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगद मिले थे. फिलहाल सौरभ शर्मा फरार है. भोपाल जिला न्यायालय में सौरभ शर्मा के वकील ने अग्रिम जमानत अर्जी लगाई, जिसे खारिज कर दी गई. सौरभ के वकील अब उच्च न्यायालय जाने की तैयारी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.