इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवती की नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अलग-अलग एंग्लो पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवती के साथ कुछ गलत कार्य करके करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.
परिजन से विवाद के बाद घर से भागी थी युवती
पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला है. शव की सूचना लोगों ने बाणगंगा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने युवती की पहचान कर ली गई है. युवती बाणगंगा क्षेत्र में ही रहती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि परिजनों से किसी बात को लेकर युवती का विवाद हुआ था. जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई थी. फिर कुछ ही घंटे बाद उसके मौत की सूचना पुलिस तक पहुंची.
Also Read: |