इंदौर: इंदौर में लगातार घटती हरियाली के चलते अब अनुमति लेकर भी पेड़ काटना मुश्किल होगा. दरअसल इंदौर नगर निगम ने अब पेड़ों को काटने के बजाय संबंधित आवेदक से निर्धारित शुल्क वसूल कर पेड़ को शिफ्ट करने की तैयारी की है. नतीजतन अब किसी भी पेड़ को काटने के बजाय नगर निगम अपने स्तर पर उस पेड़ के उचित स्थान के अनुरूप शिफ्टिंग करेगा. तकनीक में एक खास तरह की मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मशीन के माध्यम से पेड़ को जड़ से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
4 सालों में इंदौर का ग्रीन कवर तेजी से घटा
दरअसल, इंदौर में बंद हो चुकी मिलों की जमीन पर बड़ी संख्या में पेड़ हैं, जो अब वृक्ष बन चुके हैं. यही स्थिति शहर के प्रमुख मार्गों के आसपास लगाए गए पेड़ पौधों की है. आमतौर पर ऐसे पेड़ विकास कार्यों के नाम पर काटे जा रहे हैं. वहीं, नगर निगम द्वारा आवासीय क्षेत्र में भी पेड़ काटने के लिए अनुमति दी जाती है. जिसके कारण हर साल बड़ी संख्या में शहरी आबादी के बीच स्थित पेड़ पौधे घट रहे हैं. इस स्थिति के चलते बीते 4 सालों में इंदौर का ग्रीन कवर तेजी से घटा है.
पौधारोपण पर करोड़ों रुपये खर्च
जानकारी में बताया गया कि, इंदौर का ग्रीन कवर करीब 74 वर्ग किलोमीटर है. शहर में अलग-अलग कारणोंसे पेड़ काटने के बावजूद दूसरी तरफ और पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इधर बड़ी संख्या में शहर में गार्डन में मौजूद भी पेड़ काट दिए गए. फिलहाल इंदौर में मेट्रो के लिए सुपर कॉरिडोर क्षेत्र से 11 किलोमीटर लंबा ग्रीन बेल्ट हटा दिया गया. यही स्थिति शहर के अन्य मार्गों की है. कई स्थानों पर जहां हरियाली थी, वहां निर्माण कार्य किए गए हैं. हालांकि शहर में अब इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़े पेड़ों की शिफ्टिंग की गई है. इसी प्रकार नगर निगम द्वारा अब पेड़ पौधों की शिफ्टिंग की तैयारी की गई है.