मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने दूसरी बार पोस्टपोन की सहायक प्राध्यापक और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा, नई तारीखों का ऐलान जल्द

MPPSC Exam Postpones:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 3 मार्च को कराई जाने वाली सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है. आयोग के मुताबिक जल्द नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

MPPSC Exam Postpones
MPPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 9:42 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) में सहायक प्राध्यापक लाइब्रेरियन ओर स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 मार्च को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि परीक्षा की नई तरीके घोषित नहीं की गई हैं.

MPPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

दूसरी बार बढ़ी परीक्षा की तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि आगामी 3 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाता है. नोटिफिकेशन में परीक्षा के स्थगन को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. यह दूसरा मौका है जब आयोग द्वारा परीक्षा को स्थगित किया गया है. पूर्व में यह परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जानी थी परंतु इसे आगे बढ़कर 3 मार्च किया गया था. वही एक बार फिर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

Also Read:

MP में 3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, 8वीं का संस्कृति का पेपर भी निरस्त

खाली पड़े पदों पर EWS आरक्षण का लाभ देकर नियुक्ति दे सरकार, शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पर हाईकोर्ट का फैसला

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के डेढ़ लाख छात्रों की परीक्षाएं स्थगित, जानिए वजह

जल्द जारी होगी परीक्षा की नई तारीख

लोक सेवा आयोग द्वारा 3 मार्च को परीक्षा के पहले चरण में आठ विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिसके लिए 25 फरवरी से प्रवेश पत्र जारी करने की जानकारी दी गई थी. हालांकि 25 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे. वहीं, सोमवार को आयोग ने परीक्षा के स्थगन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया बताया जा रहा है की परीक्षा में शामिल होने के नियमों को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट पहुंचे थे. आयोग के अनुसार जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details