इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) में सहायक प्राध्यापक लाइब्रेरियन ओर स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 मार्च को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि परीक्षा की नई तरीके घोषित नहीं की गई हैं.
दूसरी बार बढ़ी परीक्षा की तारीख
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि आगामी 3 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाता है. नोटिफिकेशन में परीक्षा के स्थगन को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. यह दूसरा मौका है जब आयोग द्वारा परीक्षा को स्थगित किया गया है. पूर्व में यह परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जानी थी परंतु इसे आगे बढ़कर 3 मार्च किया गया था. वही एक बार फिर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
Also Read: |