मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संगीतकार उत्तम सिंह और केएस चित्रा को लता मंगेशकर आवार्ड, जानिये कितनी राशि देगी मोहन यादव सरकार - National Lata Mangeshkar Award - NATIONAL LATA MANGESHKAR AWARD

मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा 28 सितंबर को इंदौर में संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को लता मंगेशकर आवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. इंदौर में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बैठक की है.

MUSICIANS UTTAM SINGH AND KS CHITRA
संगीतकार उत्तम सिंह और केएस चित्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 2:23 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाने वाला लता मंगेशकर अलंकरण इस वर्ष संगीतकार उत्तम सिंह और दक्षिण भारत की गायिका केएस चित्रा को दिया जाएगा. यह सम्मान 27 व 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर गीत संगीत संध्या भी आयोजित की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एमपी सरकार पुरुस्कृत लोगों को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र देगी.

28 सितंबर को होगा समारोह का आयोजन

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी के संबंध में संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बैठक आयोजित की. बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी के संबंध में निर्देश दिए गए. इस समारोह में 27 सितंबर को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा. 28 सितंबर को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, जिसके लिए व्यापक प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं.

समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

संभाग आयुक्त ने इंदौर के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की विद्युत व फायर सेफ्टी के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर यातायात व पार्किंग के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में संभागायुक्त ने कहा इंदौर में स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर जी के नाम से बने ऑडिटोरियम में पहली बार राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह व गीत संगीत संध्या का आयोजन हो रहा है, जो कि बहुत हर्ष का विषय है. संगीतकार उत्तम सिंह को 2022 का व केएस चित्रा को 2023 का पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

अहमद और मोहम्मद हुसैन को नए शायरों में चाहिए लहू और जुनून, किससे इंप्रेस और क्यों हैं खफा

सुरों के सम्राट किशोर दा की जन्मतिथि, विजयवर्गीय ने गीत गुनगुनाकर दी श्रद्धांजलि, कई गायक भी पहुंचे खंडवा

उत्तम सिंह और केएस चित्रा को मिलेगा आवार्ड

बैठक के दौरान उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे व सहायक संचालक संस्कृति संचालनालय अमित कुमार यादव ने बताया कि, ''समारोह में संगीतकार उत्तम सिंह व दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका के.एस. चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा.'' बैठक में डीसीपी हंसराज सिंह, उपायुक्त शैली कनास, अपर कलेक्टर रौशन राय, अपर आयुक्त अभय राजन जादौन, सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 21, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details