मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में राजनीतिक माफियागिरी हावी, प्रत्याशियों का ही अपहरण हो जाता है, जीतू पटवारी का विजयवर्गीय पर अटैक - Patwari on Kailash Vijayvargiya - PATWARI ON KAILASH VIJAYVARGIYA

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अक्षय कांति बम के नामंकन वापस लिये जाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने विजयवर्गीय को माफिया करार देते हुए कहा कि इंदौर में राजनीतिक माफिया हावी हो गए हैं, जो प्रत्याशियों का ही अपहरण कर लेते हैं.

JITU PATWARI ON KAILASH VIJAYVARGIYA
जीतू पटवारी का कैलाश विजयवर्गीय पर तंज (Twitter)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 7:03 AM IST

Updated : May 8, 2024, 7:17 AM IST

जीतू पटवारी का कैलाश विजयवर्गीय पर अटैक (Etv Bharat)

इंदौर। पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को राजनीतिक माफिया करार दिया है. इंदौर में उन्होंने प्रेस से चर्चा में कहा ''मध्य प्रदेश की राजनीति में अब राजनीतिक माफिया गिरी शुरू हो गई है, जिसमें प्रत्याशी को ही गायब कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा ''अब तक इंदौर में प्लांट पर कब्जे सुने थे, अवैध कॉलोनी काटने की बातें सुनी थी, चंदा उगाही की बातें सुनी थी, चंदे में धंधे और प्लाट पर कब्जा करने की घटनाएं सुनी थी. लेकिन प्रत्याशियों के अपहरण की बात नहीं सुनी थी. ऐसा करने वाले आखिरकार कौन लोग थे और इन लोगों को संरक्षण कौन दे रहा था. फिलहाल गुंडे बदमाश सबसे ज्यादा किसके पास हैं.''

कांग्रेस प्रत्याशी को गायब करने वालों को जनता सिखाए सबक

जीतू पटवारी ने कहा कि ''उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का ही अपहरण किया है, इसलिए अब इंदौर शहर को तय करना है कि वह ऐसे लोगों को आखिर किस प्रकार सबक सिखाएं. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा, ''जीतू पटवारी खुद कांग्रेस खत्म करो माफिया हैं. कांग्रेस तेल लेने गई माफिया, कांग्रेस डुबो माफिया, यह सब आपके नेतृत्व में ही पनप रहा है.'' उन्होंने कहा कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाने कि ''बजाय बेहतर होगा कि अपने और अपने रिश्तेदारों के बारे में जान लें, जिनके आपराधिक चरित्र लगातार होने वाली कार्रवाइयों में सामने आ चुके हैं.''

Also Read:

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप - Akshay Kanti Comment On Congress

'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी - JITU PATWARI On IMARTI DEVI

कैलाश विजयवर्गीय का तंज, बोले- कमलनाथ अकेले आते तो ठीक, BJP कोई डस्टबिन नहीं

कैलाश विजयवर्गीय जहां गए वहां चुनाव जीते

नरेंद्र सलूजा ने कहा ''कैलाश विजयवर्गीय तो अजेय योद्धा हैं, वह जहां गए वहां चुनाव जीते. इसलिए जीतू पटवारी को इस तरह के विवादित बयान नहीं देना चाहिए.'' गौरतलब कांग्रेस और खासकर जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के राजनीतिक अपहरण से खासे दुखी हैं जिसके कारण उन्हें पार्टी आलाकमान के स्तर पर भी किरकिरी झेलनी पड़ी है. यही वजह है कि जीतू पटवारी इस मामले में लगातार बयान बाजी करते हुए कहीं ना कहीं कैलाश विजयवर्गीय और उनकी टीम को निशाने पर ले रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2024, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details