इंदौर। पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को राजनीतिक माफिया करार दिया है. इंदौर में उन्होंने प्रेस से चर्चा में कहा ''मध्य प्रदेश की राजनीति में अब राजनीतिक माफिया गिरी शुरू हो गई है, जिसमें प्रत्याशी को ही गायब कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा ''अब तक इंदौर में प्लांट पर कब्जे सुने थे, अवैध कॉलोनी काटने की बातें सुनी थी, चंदा उगाही की बातें सुनी थी, चंदे में धंधे और प्लाट पर कब्जा करने की घटनाएं सुनी थी. लेकिन प्रत्याशियों के अपहरण की बात नहीं सुनी थी. ऐसा करने वाले आखिरकार कौन लोग थे और इन लोगों को संरक्षण कौन दे रहा था. फिलहाल गुंडे बदमाश सबसे ज्यादा किसके पास हैं.''
कांग्रेस प्रत्याशी को गायब करने वालों को जनता सिखाए सबक
जीतू पटवारी ने कहा कि ''उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का ही अपहरण किया है, इसलिए अब इंदौर शहर को तय करना है कि वह ऐसे लोगों को आखिर किस प्रकार सबक सिखाएं. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा, ''जीतू पटवारी खुद कांग्रेस खत्म करो माफिया हैं. कांग्रेस तेल लेने गई माफिया, कांग्रेस डुबो माफिया, यह सब आपके नेतृत्व में ही पनप रहा है.'' उन्होंने कहा कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाने कि ''बजाय बेहतर होगा कि अपने और अपने रिश्तेदारों के बारे में जान लें, जिनके आपराधिक चरित्र लगातार होने वाली कार्रवाइयों में सामने आ चुके हैं.''
Also Read: |