इंदौर।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर और यूनाइटेड किंगडम (UK) की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ (UOP) मिलकर रिसर्च के साथ ही कई प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे. भारत और ब्रिटेन के बीच अंतर्राष्ट्रीय छात्र एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे. भारत की स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ़ अकादमिक एंड रिसर्च कोलैबोरेशन (SPARC) के तहत दोनों संस्थान आगे बढ़ रहे हैं. ये पहल यूके-इंडिया एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव (UKIERI) द्वारा की गई है.
आईआईटी इंदौर के स्टूडेंट्स का सिलेक्शन
बता दें कि आईआईटी इंदौर उन 11 विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसे इस परियोजना के लिए चुना गया है. इस बारे में आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा "यह परियोजना स्थायी कंक्रीट निर्माण में भविष्य के शोधकर्ताओं को प्रेरित करने पर केंद्रित है. इस परियोजना में छात्र रीसाइक्लिंग का उपयोग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को सीखेंगे और उन्हें निर्माण उद्योग में लागू करने के लिए प्रशिक्षित होंगे." इस परियोजना में आईआईटी इंदौर के 10 छात्र और यूओपी के 10 छात्र एक महीने के अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज कार्यक्रम सहित अनुसंधान प्रशिक्षण में भाग लेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |