इंदौर।आमतौर पर गर्मियों में औसत रूप से ठंडे रहने वाले इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी ने सभी को हरियाली का महत्व समझा दिया है. यही वजह है कि इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री ने यहां 4 घंटे में 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की है. कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि पैसा तो सभी अपने परिवार के लिए कमाते हैं. गाड़ी, घोड़ा, बंगला, जमीन-जायदाद छोड़ जाते हैं, लेकिन वह भविष्य में ऑक्सीजन कहां से लाएंगे? इसलिए हमें हर वार्ड में ऑक्सीजन फ्री जोन बनाने पड़ेंगे.
लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे
दरअसल, आगामी बारिश के सीजन में किसी एक दिन हरित क्रांति मुहिम के तहत एक साथ तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधे लगाने की घोषणा कैलाश विजयवर्गीय ने की है. इसी को लेकर वह शहर के ग्लोबल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने मियां बाकी पद्धति से लगाए गए पेड़-पौधे और हरियाली का निरीक्षण किया. इस दौरान कैलाश ने कहा कि ''सारी दुनिया जल रही है और हमारे देश का तापमान भी बढ़ रहा है. इंदौर में भी तापमान ने रिकॉर्ड बनाया है. मुझे लगता है कि समय रहते यदि हमने समाज को जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत खराब है. इसलिए अभी हमारी जितनी जनसंख्या है. उसके हिसाब से तो शहर में 25 करोड़ पेड़-पौधे होने चाहिए. लेकिन हम बमुश्किल से पांच करोड़ पेड़-पौधों के सहारे ही हैं.''
इंदौर के लिए आवश्यक है हरित क्रांति