मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्लीन सिटी से ग्रीन सिटी तक, इंदौर में आएगी हरित क्रांति, 4 घंटे में लगाए जाएंगे 51 लाख पेड़ - Indore Green Revolution

इंदौर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महज 4 घंटे में 51 लाख पेड़ लगाने का महा अभियान शुरू कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को शहर के ग्लोबल पार्क में पहुंचकर पेड़ों का जायजा लिया और जल्द ही ये कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

INDORE GREEN REVOLUTION
इंदौर शहर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 10:14 AM IST

इंदौर।आमतौर पर गर्मियों में औसत रूप से ठंडे रहने वाले इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी ने सभी को हरियाली का महत्व समझा दिया है. यही वजह है कि इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री ने यहां 4 घंटे में 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की है. कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि पैसा तो सभी अपने परिवार के लिए कमाते हैं. गाड़ी, घोड़ा, बंगला, जमीन-जायदाद छोड़ जाते हैं, लेकिन वह भविष्य में ऑक्सीजन कहां से लाएंगे? इसलिए हमें हर वार्ड में ऑक्सीजन फ्री जोन बनाने पड़ेंगे.

क्लीन सिटी को ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास (Etv Bharat)

लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे

दरअसल, आगामी बारिश के सीजन में किसी एक दिन हरित क्रांति मुहिम के तहत एक साथ तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधे लगाने की घोषणा कैलाश विजयवर्गीय ने की है. इसी को लेकर वह शहर के ग्लोबल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने मियां बाकी पद्धति से लगाए गए पेड़-पौधे और हरियाली का निरीक्षण किया. इस दौरान कैलाश ने कहा कि ''सारी दुनिया जल रही है और हमारे देश का तापमान भी बढ़ रहा है. इंदौर में भी तापमान ने रिकॉर्ड बनाया है. मुझे लगता है कि समय रहते यदि हमने समाज को जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत खराब है. इसलिए अभी हमारी जितनी जनसंख्या है. उसके हिसाब से तो शहर में 25 करोड़ पेड़-पौधे होने चाहिए. लेकिन हम बमुश्किल से पांच करोड़ पेड़-पौधों के सहारे ही हैं.''

इंदौर के लिए आवश्यक है हरित क्रांति

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, '' हमें आने वाले चार-पांच वर्ष में करीब 25 करोड़ पेड़-पौधे लगाने चाहिए. तब हम इस शहर में शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे और प्रदूषण से हमें मुक्ति मिल सकेगी. हरित क्रांति इंदौर के लिए बहुत आवश्यक थी, इसलिए हमने इंदौर नगर निगम की पूरी टीम के साथ बैठकर आने वाले मानसून में 51 लाख पेड़ कैसे लगें इस पर चर्चा करेंगे. साथ ही सभी व्यापारिक संगठनों, समाजिक प्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा इस बारे में की है.''

ये भी पढ़ें:

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कुलपति का अजीब तर्क, केजरीवाल का दिया उदाहरण, ABVP ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर में डॉक्टर के बेटे को पाकिस्तान से आया ऐसा फोन, सुनकर परिवार के उड़ गये होश

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ''हम अब अपील करेंगे कि हर व्यक्ति 1 साल में करीब 10 पेड़ लगाए, जिससे कि 25 करोड़ पौधे लगाने का हमारा टारगेट पूरा हो सके. इस अभियान को सामाजिक दायित्व समझकर लोगों को इसका निर्वहन करना चाहिए. जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने इस ग्लोबल गार्डन में मियां बाकी पद्धति से 12000 पेड़ लगाए हैं. इस तरह के गार्डन हमें सभी वार्डों में बनाना चाहिए. जल्दी एक साथ 51 लाख पौधे लगाने की तैयारी की जाएगी. जिसमें सुबह से शुरू करके करीब 12:00 तक यह अभियान चलेगा. पेड़ पौधों की भविष्य में सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पेड़ लगाता है उसे ही पेड़ की सुरक्षा करना चाहिए और वह सुरक्षा भी करेगा. क्योंकि यही उसकी समाज के प्रति जिम्मेदारी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details