इंदौर: तेजाजी नगर पुलिस ने 1 छात्र की शिकायत पर उसके ही 3 दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित छात्र ने दोस्तों पर उसका अश्लील वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
छात्र का बनाया अश्लील वीडियो, पिता ने देखा
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र का उसके ही दोस्तों ने एक अश्लील वीडियो बनाया लिया. इसके बाद तीनों दोस्त लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. वहीं इस मामले की जानकारी पीड़ित छात्र के पिता को ऐसे लगी कि बेटे का मोबाइल पिता के पास था. इसी दौरान अचानक उसके व्हाट्सएप पर छात्रों ने अश्लील वीडियो भेज दिया. इसके बाद पिता ने अपने बेटे का अश्लील वीडियो देखा, तो वो गुस्से से झल्ला उठे. पिता ने बेटे से सख्ती से पूछा, तो उसने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी.
यहां पढ़ें... |