मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लगने से 3 दुकानें राख, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा - indore fire due short circuit - INDORE FIRE DUE SHORT CIRCUIT

इंदौर में भीषण गर्मी के दौरान आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लग गई. इससे तीन दुकानें राख हो गईं.

indore fire due short circuit
इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लगने से 3 दुकानें राख (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 2:29 PM IST

इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के फ्रूट मार्केट में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते तीन दुकान इसकी चपेट में आकर जलकर खाक हो गईं. एक दुकान में लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो आग की घटना में पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई.

फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक फोन पर देकर छोड़ दिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अमरीन ने अपने पति मोहम्मद रियाज के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है.

दोनों परिवारों ने सुलह कराने की कोशिश की

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पारिवारिक रजामंदी से रियाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी को दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड करने लगा. जब पीड़िता अमरीन ने दहेज के रूप में लाखों रुपए देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पिछले दिनों अमरीन को पति मोहम्मद रियाज ने उसके घर पर छोड़ दिया था. इसी दौरान दोनों के परिवार वालों ने सुलह कराने की कोशिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फिर तीन तलाक, पत्नी पर केस वापस लेने का दबाव बनाया, नहीं मानी तो रिश्ता तोड़ा

भोपाल में फिर तीन तलाक, दहेज में 5 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने रिश्ता तोड़ा

फोन पर पति-पत्नी का विवाद

इसी दौरान मोहम्मद रियाज ने पत्नी अमरीन को फोन किया. फोन पर ही किसी बात को लेकर दोनों का विवाद हो गया. इसके बाद फोन पर ही पति मोहम्मद रियाज ने अपने पत्नी अमरीन को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और चंदननगर पुलिस को पूरे मामले में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि महिला के पति की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details