मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बीवी ने अपने पति पर किया एसिड अटैक, बाथरूम में बंदकर फरार - INDORE WIFE ACID ATTACK HUSBAND

इंदौर में पारिवारिक विवाद में पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया. घायल पति अस्पताल में भर्ती है.

Indore wife acid attack husband
इंदौर में बीवी ने अपने पति पर किया एसिड अटैक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 1:45 PM IST

इंदौर: शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में घरेलू कलह को लेकर पत्नी हिंसक हो गई. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी ने विवाद के दौरान अपने पति पर एसिड फेंककर जानलेवा हमला किया. महिला के हमले में जख्मी हुए पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.

बाथरूम में घुसते ही पत्नी ने किया पति पर हमला

पुलिस के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश पर उसकी ही पत्नी ने एसिड फेंका. इसके बाद पत्नी पति को बाथरूम में बंद कर फरार हो गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पड़ोसियों के अनुसार बीते 6 साल से पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. घटना के समय बच्चे सो रहे थे. सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान जब पति बाथरूम में गया तो पत्नी ने पीछे से एसिड अटैक किया.

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

पति के बयान लेने के बाद ही तस्वीर साफ होगी

एसिड अटैक करने के बाद पत्नी ने पति को बाथरूम में बंद किया और भाग गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाने बताया "पति का इलाज चल रहा है. वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे. विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details