इंदौर।एमपी के इंदौर की फैमिली कोर्ट ने एक पत्नी को गुजारा भत्ता देने की याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा की पत्नी द्वारा पति पर चरित्रहीन के लांछन लगाए जा रहे थे. बिना किसी आधार के इस तरह के आरोप या लांछन नहीं लगना चाहिए. इन झूठे आरोपों को देखते हुए कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने से पति को इनकार कर दिया है और याचिका को खारिज कर दिया है.
पति पर बेबुनियाद चारित्रिक आरोप लगाना क्रूरता
इंदौर की फैमिली कोर्ट ने एक महिला की याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही यह भी टिप्पणी की है कि बिना किसी आधार के पति पर चारित्रिक दोष लगाना क्रूरता है. फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करने वाली महिला अपने पति से तकरीबन ढाई साल से अलग रह रही है. जहां याचिका के माध्यम से उसने पति से हर महीने 20000 का गुजारा भत्ता की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने हर पक्षों पर सुनवाई करते हुए 7 मार्च को महिला की अर्जी को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि बिना किसी तथ्यों के आधार पर पत्नी द्वारा जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, वह क्रूरता की श्रेणी में आते हैं. इस तरह के पति पर आरोप लगाना क्रूरता है.
दोनों बच्चों का भरण पोषण दे रहा था पति
साथ ही कोर्ट के समक्ष नगर निगम में कार्यरत पति ने यह भी जानकारी दी कि पत्नी सिलाई का काम करती है. 2007 में उनकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद वह अलग रहने लगी. फिर 2021 में उसने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवा दिया. इसमें पति के अवैध संबंधों की जानकारी का जिक्र नहीं किया. इसी के साथ इस तरह के आरोप लगाकर पत्नी अपने पति से अलग रह रही थी. वहीं दंपति के दो बच्चे भी हैं. जिसमें एक 13 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी है. जिनका भरण पोषण का काम पति द्वारा किया जा रहा है.