ETV Bharat / state

मैहर में बोलेरो के पलटने से पति-पत्नी की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे घर, 6 की हालत गंभीर - MAIHAR BOLERO OVERTURNED 2 DIED

मैहर में महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी पलटी. तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी.

MAIHAR BOLERO OVERTURNED 2 DIED
मैहर में बोलेरो के पलटने से पति-पत्नी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 4:58 PM IST

मैहर: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो मैहर में हादसे की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण घटना हुई है. इस हादसे में कार सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्ञानेश गौतम ने बताया कि "गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं."

तेज रफ्तार बोलेरो गड्ढे में गिरी

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ को लेकर नेशनल हाईवे 30 पर लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्रवार उसे कंट्रोल नहीं कर पाया. जिसके बाद बोलेरो नेशनल हाईवे 30 रोड के नीचे गड्ढे में जा गिरी. जिसमें वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार (ETV Bharat)

घायलों को जिला चिकित्सालय किया रेफर

इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक दंपति के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्चुरी में भेजा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कार सवार सभी जबलपुर निवासी

कार में सवार सभी लोग जबलपुर निवासी बताए गए हैं. इस हादसे में वीरेन्द्र सिंह यादव उम्र 60 और उनकी पत्नी विमला सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सत्यनारायण उम्र 50 वर्ष, सुशीला देवी उम्र 45 वर्ष, प्रीति सिंह यादव उम्र 23 वर्ष, भरत साहू उम्र 29 वर्ष, चांदनी कुमारी सिंह उम्र 11 वर्ष, और स्वाति कुमारी उम्र 7 वर्ष का नाम शामिल है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मैहर: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो मैहर में हादसे की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण घटना हुई है. इस हादसे में कार सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्ञानेश गौतम ने बताया कि "गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं."

तेज रफ्तार बोलेरो गड्ढे में गिरी

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ को लेकर नेशनल हाईवे 30 पर लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्रवार उसे कंट्रोल नहीं कर पाया. जिसके बाद बोलेरो नेशनल हाईवे 30 रोड के नीचे गड्ढे में जा गिरी. जिसमें वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार (ETV Bharat)

घायलों को जिला चिकित्सालय किया रेफर

इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक दंपति के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्चुरी में भेजा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कार सवार सभी जबलपुर निवासी

कार में सवार सभी लोग जबलपुर निवासी बताए गए हैं. इस हादसे में वीरेन्द्र सिंह यादव उम्र 60 और उनकी पत्नी विमला सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सत्यनारायण उम्र 50 वर्ष, सुशीला देवी उम्र 45 वर्ष, प्रीति सिंह यादव उम्र 23 वर्ष, भरत साहू उम्र 29 वर्ष, चांदनी कुमारी सिंह उम्र 11 वर्ष, और स्वाति कुमारी उम्र 7 वर्ष का नाम शामिल है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.