इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक रील बनाकर डाल दी. जब इस मामले की जानकारी संबंधित पक्ष को लगी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील डालने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
महिला की आपत्तिजनक रील की वायरल
लसुड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहने वाले शख्स के परिवार की महिला के बारे में कुछ आपत्तिजनक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर ऋतिक और अन्य लोगों ने वायरल कर दी. जब इसकी जानकारी शख्स और उसके परिवार को लोगों को लगी तो वे ऋतिक सहित अन्य लोगों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान ऋतिक और उसके परिजनों ने शख्स सहित उसके परिजन पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए है.
पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई: शिकायतकर्ता
सूचना पर पहुंची लसूडिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायतकर्ता शख्स का कहना है कि पुलिस ने मारपीट और आपत्तिजनक रील वायरल करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब मामले की जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की. जबकि ऋतिक और उसके परिजन ने हम पर तलवार से हमला किया, लेकिन पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.