इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आचार संहिता के बाद पहली बार कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. विश्वविद्यालय से जुड़े 25 अलग-अलग मुद्दों पर एजेंडा जारी किया गया था. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा चर्चा की गई. बैठक में नैक ग्रेडिंग के अलावा एनआरआईएफ की रैकिंग में शामिल होने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई. कार्य परिषद की बैठक में पहला मौका रहा जब उच्च शिक्षा आयुक्त भी शामिल हुए.
नैक ग्रेडिंग और NIRF रैंकिंग पर चर्चा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में वित्त विभाग स्टैंडिंग कमेटी कर्मचारियों के नियमितीकरण, परीक्षा और डेवलपमेंट संबंधित 25 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. राज्य शासन के निर्देशों के बाद पहली बार आज उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े कार्य परिषद की बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड दिलाने के साथ-साथ NIRF Ranking में भी टॉप-100 में किस तरह शामिल किया जाए इस पर चर्चा की गई.
छात्रों और कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन
कार्य परिषद की बैठक कई प्रदर्शनों के बाद शुरू हुई. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठनों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर कार्य परिषद की बैठक में चर्चा भी की गई. कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन भुगतान से जुड़ी फाइलों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त ने उच्च स्तर पर पर बात करके निराकरण करने की बात कही.