इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच से बीजेपी नेता अमरदीप सिंह ने धमकी मिलने की शिकायत की है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर भाजपा नेता की शिकायत पर फोन लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को दिए आवेदन में भाजपा नेता अमरदीप सिंह ने कहा है कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया है. इस पर उसे अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. ये सुनकर वह पुलिस के पास पहुंचे.
अनजान नंबर से आया कॉल
बीजेपी नेता का कहना है कि पहले तो उसे अनजान नंबर का कॉल नहीं उठाया, लेकिन थोड़ी देर बाद उस नंबर की वॉइस मैसेज आया कि फोन उठा लो नहीं तो तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया. इसके बाद भाजपा नेता ने इसकी जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी. अब क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर संबंधित व्यक्ति की तलाश कर रही है. फोन नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है.