मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बीजेपी नेता को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी, कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया - व्हाट्सएप कॉल पर धमकी

Indore threat to BJP leader : इंदौर में बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन पर धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

threat to BJP leader on WhatsApp call
इंदौर में बीजेपी नेता को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 1:03 PM IST

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच से बीजेपी नेता अमरदीप सिंह ने धमकी मिलने की शिकायत की है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर भाजपा नेता की शिकायत पर फोन लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को दिए आवेदन में भाजपा नेता अमरदीप सिंह ने कहा है कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया है. इस पर उसे अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. ये सुनकर वह पुलिस के पास पहुंचे.

अनजान नंबर से आया कॉल

बीजेपी नेता का कहना है कि पहले तो उसे अनजान नंबर का कॉल नहीं उठाया, लेकिन थोड़ी देर बाद उस नंबर की वॉइस मैसेज आया कि फोन उठा लो नहीं तो तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया. इसके बाद भाजपा नेता ने इसकी जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी. अब क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर संबंधित व्यक्ति की तलाश कर रही है. फोन नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है.

ALSO READ:

पुलिस मामले की जांच में जुटी

भाजपा नेता अमरदीप सिंह ग्वालियर जिले के ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं. पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में उन्हें यहां का प्रभारी बनाया गया था. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी रहे बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय की मदद करने का जिम्मा दिया था. इस मामले में डीसीपी इंदौर क्राइम आदित्य मिश्रा का कहना है कि भाजपा नेता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details