इंदौर.शहर में गर्मी की वजह से लोग हलाकान हैं पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिन में भी कटौती की जा रही है. इससे जनता त्रस्त हो गई है, जिसके बाद इंदौर कांग्रेस ने इसे लेकर मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
इस वजह से कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंदौर शहर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती करके विद्युत विभाग लोगों को परेशान कर रहा है. कई बार जब बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो उचित जवाब भी नहीं दिया जाता. इस कारण लोग घंटों परेशान रहते हैं. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर विरोध जताया गया. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी.