इंदौर।शहर में धोखाधड़ी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ पीड़ित ने धोखाधड़ी से संबंधित शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. ये मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी कारोबारी जयेश व्यास के साथ भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा एवं उपाध्यक्ष कपिल गोयल ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
प्रापर्टी कारोबारी जयेश व्यास ने शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस को जानकारी दी कि फर्जी लेटर के सहारे उससे 2 करोड रुपए ले लिए. रुपए वापस मांगे तो उसे डराया धमकाया. एमजी रोड पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है तो वहीं पीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी पोस्ट की है. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का इस मामले में कहना है "प्रापर्टी कारोबारी ने जो शिकायती आवेदन दिया है, उसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी."
ALSO READ: |