मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालमुखी रामायण के लेखक का मीडिया अकाउंट हैक, अरब देश के हैकर ने मांगे 500 डॉलर - Indore social media Hack case - INDORE SOCIAL MEDIA HACK CASE

बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. अवि शर्मा ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है. बता दें कि पीएम मोदी ने बालमुखी रामायण लिखने के बाद अवि से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की थी.

INDORE SOCIAL MEDIA HACK CASE
बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा का सोशल मीडिया हैक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:40 PM IST

इंदौर।बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत की है. बता दें कि बालमुखी रामायण लिखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवि शर्मा से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की थी. जिसके बाद अवि शर्मा ने देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी थी. अवि शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के बाद इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

बालमुखी रामायण लेखक अवि शर्मा से हैकर ने मांगे 500 डॉलर (ETV Bharat)

अरब देश से किया अकाउंट हैक

अवि शर्मा को अचानक पता चला कि उसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो गये हैं तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल इंदौर क्राइम ब्रांच को दी. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, युट्यूब फेसबुक हैक होने की जानकारी दी है. प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला है कि अरब कंट्री से किसी व्यक्ति ने उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक किया है."

ये भी पढ़ें:

सलमान के साथ काम कर चुकीं इंदौर की बेबी डॉल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, रिकवर होने पर ऐसे मनाया बर्थडे

क्या हैक हो चुका है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट? तत्काल करें ये काम

हैकर ने मांगे 500 डॉलर की रकम

सोशल मीडिया हैकर ने अवि शर्मा से 500 डॉलर की मांग की है. वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हैक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट को पुलिस रिकवर कर रही है. वहीं, शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच भी शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details