मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 5 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत, खान-पान और गंदे पानी की हो रही जांच - Indore 5 Students Fall Ill

इंदौर में एक संस्थान के 5 छात्रों की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें मंगलवार को युगपुरुष धाम में पांच बच्चों की मौत हो गई थी.

INDORE 5 STUDENTS FALL ILL
इंदौर में 5 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 10:11 AM IST

इंदौर।शहर के युगपुरुष धाम में हुई पांच बच्चों की मौत के बाद अब एक अन्य संस्थान के कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल शहर के चितावाद रोड स्थित फिजिकल एजुकेशन इंस्टिट्यूट के बच्चों में भी फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई गई है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद संबंधित संस्थान के बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने वाले खान-पान की तमाम व्यवस्था की जांच की है. इधर पांचों बच्चों को तबीयत बिगड़ने के बाद महाराजा यशवंत राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

कैंटीन के खान-पान और गंदे पानी से तबीयत हुई खराब (ETV Bharat)

इंदौर में 5 छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत

दरअसल, इंदौर के चितावाद रोड स्थित फिजिकल एजुकेशन के 5 छात्रओं को आज अचानक पेट में इन्फेक्शन की परेशानी शुरू हुई और देखते ही देखते पांच छात्रों की हालत बिगड़ गई. लिहाजा सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जैसे ही इस मामले की खबर जिला प्रशासन तक पहुंची तो जिला प्रशासन ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ समेत जिला प्रशासन की एक टीम संबंधित संस्थान में रवाना की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने फिजिकल एजुकेशन के छात्रों की कैंटीन में जाकर खाद्य पदार्थ की जांच की. शुरुआती स्थिति में वहां भी गंदगी और लापरवाही का आलम देखने को मिला है.

यहां पढ़ें...

इंदौर के अनाथ आश्रम में 5 बच्चों की मौत के बाद 7 और बच्चे बीमार, अस्पताल में अब 38 बच्चे भर्ती

इंदौर के अनाथ आश्रम में 5 बच्चों की मौत का कारण क्या, 24 घंटे बाद भी तस्वीर साफ नहीं

कैंटीन के खान-पान और गंदे पानी से तबीयत हुई खराब

बताया जा रहा है कि बच्चों की तबीयत भी खानपान और पानी के गंदा होने के कारण बिगड़ी है. इस दौरान अपर कलेक्टर और एसडीएम बच्चों का हाल जानने एमवाय अस्पताल पहुंचे हैं. वही यह भी पता चला है कि इन बच्चों की कैंटीन चितावाद रोड स्थित ओम गणपति हॉस्टल से आती है और इसी हॉस्टल में फिलहाल में निवास कर रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के आदेश पर खाद्या विभाग अब बच्चों द्वारा खाए जाने वाले खाने की जांच कर रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बच्चों की जांच के लिए भेजा गया है. यह सभी बच्चे वयस्क है, जिन्हें फिलहाल खतरे से बाहर बताया गया है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details