ETV Bharat / state

गेहूं की नई MSP पर किसानों का नया फॉर्म्यूला, गांव गांव फैसला करेगी गेहूं पंचायत - MADHYA PRADESH WHEAT MSP CAMPAIGN

रतलाम के गेहूं उत्पादक किसानों ने नई एमएसपी को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. अब गांव-गांव में गेहूं पंचायत आयोजित की जाएगी.

MADHYA PRADESH WHEAT MSP CAMPAIGN
गेहूं की एमएसपी को लेकर मालवा के किसानों का नया प्लान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 6:01 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 6:15 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश में जिस तरह सोयाबीन की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर किसानों ने मुहिम चलाई थी ठीक वैसे ही मुहिम गेहूं की एमएसपी को लेकर शुरू हो गई है. किसानों की गेहूं की एमएसपी ₹3000 प्रति क्विंटल की मांग मध्य प्रदेश में भी उठने लगी है. खासकर मालवा क्षेत्र में किसान गेहूं के दाम ₹3000 प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर मोहन सरकार और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग कर रहे है.

इसके लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर मुहिम चला रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार गेहूं की खरीदी पर एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल ही दे रही है. जबकि गेहूं की लागत के अनुसार ₹3000 प्रति क्विंटल एमएसपी होनी ही चाहिए.

रतलाम में होगी गांव-गांव गेहूं पंचायत (ETV Bharat)

किसान क्यों चाहते हैं गेहूं की 3000 रुपये एमएसपी

गेहूं उत्पादक किसानों के साथ मुहिम चला रहे किसान राजेश पुरोहित ने बताया कि "पहले ही सोयाबीन की गिरती कीमतों की वजह से किसान परेशान हैं. ऐसे में गेहूं की एमएसपी भी नहीं मिलने पर किसान इन फसलों की खेती करना ही बंद कर देंगे. क्योंकि लागत ही वसूल नहीं हो पा रही है. जिसके लिए गेहूं की एमएसपी ₹3000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग किसान कर रहे हैं."

Campaign on social media regarding wheet MSP
गेहूं की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम (facebook)
Campaign on social media regarding wheet MSP
गेहूं की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम (facebook)

गांव-गांव में होगी गेहूं पंचायत

किसान अरविंद पाटीदार के अनुसार "यदि गेहूं तो एमएसपी नहीं बढ़ाई जाती है तो सोयाबीन पंचायत की तर्ज पर ही अब गांव-गांव में गेहूं पंचायत भी आयोजित की जाएगी. इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं की एमएसपी डेढ़ सौ रुपए बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. लेकिन किसानों को गेहूं 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल से कम पर बेचना मंजूर नहीं है."

ratlam Farmers start MSP campaign
रतलाम के किसानों ने गेहूं की एमएसपी को लेकर शुरू की मुहिम (ETV Bharat)

क्या है गेहूं उत्पादन का इकोनॉमिक्स

किसान नेता राजेश पुरोहित ने बताया कि "एक हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल पर करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है. जबकि औसत उत्पादन 10 से 12 क्विंटल प्रति बीघा ही मिल पाता है. ऐसी स्थिति में किसानों को मुनाफा नहीं मिल पा रहा है. बहरहाल सोयाबीन आंदोलन की तरह ही गेहूं की एमएसपी बढ़ाए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. जिसे बाद में गांव-गांव में गेहूं पंचायत आयोजित करने की तैयारी मालवा के किसान कर रहे हैं."

रतलाम: मध्य प्रदेश में जिस तरह सोयाबीन की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर किसानों ने मुहिम चलाई थी ठीक वैसे ही मुहिम गेहूं की एमएसपी को लेकर शुरू हो गई है. किसानों की गेहूं की एमएसपी ₹3000 प्रति क्विंटल की मांग मध्य प्रदेश में भी उठने लगी है. खासकर मालवा क्षेत्र में किसान गेहूं के दाम ₹3000 प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर मोहन सरकार और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग कर रहे है.

इसके लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर मुहिम चला रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार गेहूं की खरीदी पर एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल ही दे रही है. जबकि गेहूं की लागत के अनुसार ₹3000 प्रति क्विंटल एमएसपी होनी ही चाहिए.

रतलाम में होगी गांव-गांव गेहूं पंचायत (ETV Bharat)

किसान क्यों चाहते हैं गेहूं की 3000 रुपये एमएसपी

गेहूं उत्पादक किसानों के साथ मुहिम चला रहे किसान राजेश पुरोहित ने बताया कि "पहले ही सोयाबीन की गिरती कीमतों की वजह से किसान परेशान हैं. ऐसे में गेहूं की एमएसपी भी नहीं मिलने पर किसान इन फसलों की खेती करना ही बंद कर देंगे. क्योंकि लागत ही वसूल नहीं हो पा रही है. जिसके लिए गेहूं की एमएसपी ₹3000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग किसान कर रहे हैं."

Campaign on social media regarding wheet MSP
गेहूं की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम (facebook)
Campaign on social media regarding wheet MSP
गेहूं की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम (facebook)

गांव-गांव में होगी गेहूं पंचायत

किसान अरविंद पाटीदार के अनुसार "यदि गेहूं तो एमएसपी नहीं बढ़ाई जाती है तो सोयाबीन पंचायत की तर्ज पर ही अब गांव-गांव में गेहूं पंचायत भी आयोजित की जाएगी. इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं की एमएसपी डेढ़ सौ रुपए बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. लेकिन किसानों को गेहूं 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल से कम पर बेचना मंजूर नहीं है."

ratlam Farmers start MSP campaign
रतलाम के किसानों ने गेहूं की एमएसपी को लेकर शुरू की मुहिम (ETV Bharat)

क्या है गेहूं उत्पादन का इकोनॉमिक्स

किसान नेता राजेश पुरोहित ने बताया कि "एक हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल पर करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है. जबकि औसत उत्पादन 10 से 12 क्विंटल प्रति बीघा ही मिल पाता है. ऐसी स्थिति में किसानों को मुनाफा नहीं मिल पा रहा है. बहरहाल सोयाबीन आंदोलन की तरह ही गेहूं की एमएसपी बढ़ाए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. जिसे बाद में गांव-गांव में गेहूं पंचायत आयोजित करने की तैयारी मालवा के किसान कर रहे हैं."

Last Updated : Feb 6, 2025, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.