इंदौर। शहर की महिला पुलिस ने दो बच्चियों को बरामद किया है. बताया जा रहा है की बच्चियां घर से नाराज होकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थीं. लेकिन रिक्शा चालक को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो वह दोनों बच्चियों को जीआरपी थाने लाया और वहां पर बच्चियों को पुलिस के सुपर्द कर दिया. इंदौर की महिला थाने की पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गोमा की फेल में रहने वाली दो बच्चियां परिजनों से नाराज होकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.
परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ा
पुलिस ने बताया कि ''जिस ई रिक्शा के माध्यम से वह रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी उस ई रिक्शा के चालक को मामला संदिग्ध लग तो उसने दोनों बच्चियों को जीआरपी पुलिस के सुपुर्द किया. उसके बाद महिला पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी तो दोनों बच्चियों को महिला थाने लाया गया. यहां पर जब दोनों बच्चियों की काउंसलिंग की गई तो बच्चियों ने बताया कि वह उनके परिजनों से नाराज हैं और इसी बात को लेकर वह घर छोड़कर अयोध्या जहां पर राम मंदिर का निर्माण होना है वहां पर जाने के लिए निकली हैं.''