इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से उत्तर भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, जम्मूतवी स्टेशन रिडेवलपमेंट कार्य के कारण पश्चिम रेल रतलाम मंडल की 11 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इनमें 2 ट्रेनें इंदौर और डॉ. अम्बेडकर नगर महू से ओरिजिनेट हो रही हैं. रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया है.
इंदौर की 2 ट्रेनों को किया गया निरस्त
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य चल रहा है जिसके लिए ब्लॉक प्रस्तावित है. इस ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं. रतलाम मंडल ने इंदौर क्षेत्र की 2 ट्रेनें इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस और डॉ. अम्बेडकर नगर महू - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस को निरस्त किया है. ये दोनों ट्रेनें अलग अलग तारीखों पर कैंसल रहेंगी
जम्मूतवी स्टेशन पर चल रहा रिडेवलपमेंट का कार्य (ETV Bharat) रेलवे की वेबसाइट पर दी जा रही जानकारी
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार रतलाम मंडल ने इंदौर से चलने वाली इंदौर- शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस को 20, 27 जनवरी व 03, 10, 17, 24 फरवरी और 03 मार्च को निरस्त किया है. ये ट्रेन वापसी में 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19, 26 फरवरी और 05 मार्च को निरस्त रहेंगी. इसी तरह 01 से 05 मार्च 2025 तक डॉ. अम्बेडकर नगर महू से चलने वाली डॉ. अम्बेडकर नगर महू - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है. वापसी में ये ट्रेन 03 से 07 मार्च तक निरस्त रहेगी.
टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पैसा रिफंड
रतलाम मंडल से गुजरने वाली 09 ट्रेनें भी निरस्त की गई हैं. जिसकी वजह से उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर जानकारियां देखने के लिए भी अपील की है. रेलवे द्वारा जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं. यात्री समय से यात्रा के लिए इंतजाम कर लें, वहीं रेलवे टिकट कैंसल कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड होगा.