मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किरकिरी के बाद बैकफुट पर रेलवे, जानिए कितने साफ हैं AC कोच के चादर और कंबल - INDIAN RAILWAY BLANKETS CLEANING

किरकिरी के बाद रेल्वे की सफाई, बोले हर उपयोग के बाद होती है बेडरोल की धुलाई, देखें कितनी साफ हैं एसी कोच के चादर और

INDIAN RAILWAY BLANKETS CLEANING
जानिए कितने साफ हैं AC कोच के चादर और कंबल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 8:23 PM IST

INDIAN RAILWAY BLANKETS CLEANING: ट्रेन के एसी कोच में मिलने वाले बेडरोल का उपयोग करते समय कई बार मन में इनके हाइजीन को लेकर सवाल उठते हैं. बेडरोल की धुलाई को लेकर हाल ही में कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने भी रेल मंत्री से सवाल पूछा था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इसका लिखित जवाब दिया और बताया कि महीने में कम से कम एक बार कंबल की धुलाई जरूर होती है. रेलवे के बेडरोल को लेकर हुई किरकिरी के बाद अब रेलवे ने साफ किया है कि सभी चादरों और पिलो कवर को हर बार उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री की जाती है. रेलवे ने बताया है कि आखिर इन चादरों और कंबलों की किस तरह धुलाई की जाती है.

हर दिन धुलते हैं 8000 बेडशीट

भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक देवाशीषने बताया कि "भोपाल में रेलवे की मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री हैं, इसमें आधुनिक मशीनों से बेडशीट, कंबल और पिलो कवर की न सिर्फ धुलाई की जाती है, बल्कि इनको प्रेस और सैनेटाइज भी किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले उपयोग किए गए लिनन (लिनन का मतलब सन के धागों से बना हुआ कपड़ा होता है. ज्यादातर चादर, कंबल, मेजपोश, बिस्तर, शर्ट लिनन के कपड़े से या कपास से बने होते हैं.) को लॉन्ड्री में पहुंचाया जाता है. इसके बाद इनमें से फंसे हुए लिनन को अलग किया जाता है.

धुलने के बाद चादर को देखते अधिकारी (ETV Bharat)

इसके बाद लिनन पर दाग-धब्बों को हटाने के लिए उनका प्री-ट्रीटमेंट किया जाता है. यह प्रक्रिया सुनिश्चित किया जाता है कि धुलाई के बाद लिनन पूरी तरह से साफ हो.

इसके बाद लिनन को बड़े औद्योगिक वॉशिंग मशीनों में डाला जाता है. इसके लिए डिटर्जेंट और सैनेटाइजर का यूज किया जाता है. इसमें पानी के टेंपरेचर का ध्यान रखा जाता है, ताकि बैक्टीरिया और विषाणुओं को खत्म किया जा सके.

इसके बाद धुले हुए लिनन को टंबल ड्रायर में सुखाया जाता है. इससे यह फिर से सैनेटाइज किया जाता है.

इसे सुखाने के बाद लिनन को प्रेस किया जाता है और सही तरीके से पैकेजिंग साइज के अनुसार मोड़ा एवं पैक किया जाता है.

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में कंबल-चादर की धुलाई का निरीक्षण (ETV Bharat)

20 ट्रेनों में होती है यह बेडरोल सप्लाई

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "अभी इन बेडरोल की आपूर्ति भोपाल मंडल की 20 ट्रेनों में इनकी आपूर्ति की जाती है. इन ट्रेनों में शान ए भोपाल एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, उर्जाधानी एक्सप्रेस, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस,रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस, भोपाल-रीवा एक्सप्रेस शामिल है." वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आर पी खरे ने बताया "लिनन से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत और सुझाव यात्री रेलवे के पोर्टल पर कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details