पाकुड़:अगर आप बिना मच्छरदानी के सोते हैं तो आप भी इस साइलेंट किलर का शिकार हो सकते हैं. बढ़ती गर्मी के कारण यह साइलेंट किलर ज्यादातर रात में घूमता नजर आता है. अगर यह किसी को काट भी ले तो उसे तुरंत पता भी नहीं चलता. हम बात कर रहे हैं भारतीय साइलेंट किलर कॉमन करैत सांप की.
बढ़ती गर्मी के कारण इन दिनों ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांप घूमते नजर आ रहे हैं. वन विभाग के विशेषज्ञ मो. असराफुल के अनुसार गर्मी के कारण हर दिन खासकर ग्रामीण इलाकों में सांप निकलने की खबर आ रही है और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगलों में छोड़ने का काम भी किया जा रहा है. मो. असराफुल ने बताया कि सांप की कई प्रजातियां होती हैं. अगर यह किसी को काटता है तो तुरंत पता चल जाता है. लेकिन अगर कॉमन करैत किसी को काटता है तो तुरंत नहीं बल्कि आधे घंटे बाद पता चलता है जब उसे उल्टी और पेट में दर्द महसूस होता है. इसी वजह से कॉमन करैत को भारतीय साइलेंट किलर भी कहा जाता है.
मो. असराफुल ने बताया कि शनिवार की देर रात भी महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुनील कुमार की पान दुकान में एक करैत घुस आया था. सूचना मिलने पर उसे रेस्क्यू कर घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण खुले स्थानों पर भोजन की तलाश में सांप आ जाता है और लोग उसका शिकार बन जाते हैं. लोगों को मच्छरदानी के बिना नहीं सोना चाहिए, क्योंकि यह सांप ज्यादातर रात में निकलता है और जहां लोग सोते हैं, वहां पहुंच जाता है. जैसे ही नींद में लोग गलती से भी सांप को टच करते हैं, तो वह डर के मारे लोगों को डस लेता है. इसलिए लोगों को मच्छरदानी के बिना नहीं सोना चाहिए.