उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टारगेजिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट पर भारत की पहली ‘नक्षत्र सभा’ का शुभारंभ - George Everest House - GEORGE EVEREST HOUSE

India First Astro Tourism Campaign मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी स्टारस्केप्स के साथ मिलकर देश की पहली 'नक्षत्र सभा' आयोजित की. एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देना 'नक्षत्र सभा' कैंपने का मुख्य उद्देश्य है.

India First Astro Tourism Campaign
नक्षत्र सभा का शुभारंभ (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 7:06 PM IST

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट पर भारत की पहली ‘नक्षत्र सभा’ का शुभारंभ (video- ETV Bharat)

मसूरी:उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने भारत की एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी स्टारस्केप्स के साथ मिलकर ‘नक्षत्र सभा’ का शुभारंभ किया है. यह देश का पहला वार्षिक कैंपेन है. जिसकी शुरुआत मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में हुई है. इस कैंपेन में स्टारगेजिंग, स्पेशल सोलर ऑब्जर्वेशन, एस्ट्रो फोटोग्राफी जैसी कई रोचक गतिविधियां शामिल हैं.

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में एस्ट्रो टूरिज्म की शुरुआत (photo- ETV Bharat)

एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देना कैंपेन का उद्देश्य:बता दें कि नक्षत्र सभा कैंपेन की शुरूआत एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की गई है. यह हायर हिमालय के तमाम अलग-अलग जगहों पर साल 2025 के मध्य तक जारी रहेगी. उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म के लिए उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में डार्क स्काई वाली कई साइटों का चिन्हीकरण किया गया है, जहां पर एक्सपर्ट्स के साथ सेमीनार और वेबीनार भी आयोजित होंगे. 'नक्षत्र सभा' के जरिए दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमी के शौकीनों, एडवेंचर प्रेमियों और ट्रैवलर्स को ब्रह्मांड का सौंदर्य दिखने का मौका मिलेंगा. इस कैंपेन के जरिए स्थानीय लोगों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट के अवसर भी दिए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सपोर्ट मिलेगा.

उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और टूरिज्म कंपनी स्टारस्केप्स ने की ये पहल (photo- ETV Bharat)

डार्क स्काई को सुरक्षित करेगी ये पहल:यह पहल समूचे उत्तराखंड में डार्क स्काई को सुरक्षित करने और डार्क स्काई कंज़र्वेशन प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एंबेसडर तैयार करने पर जोर देगी. इसके तहत राज्य के लिए डार्क स्काई प्रीजर्वेशन पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसे अगले सालभर के दौरान पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. स्टारस्केप्स स्थानीय समुदायों के अलावा ट्रैवल एवं टूरिज़्म पार्टनर्स के साथ भी सक्रियतापूर्वक सहयोग करेगी. इसके अलावा, होमस्टे कम्युनिटी को भी ट्रेनिंग और सपोर्ट प्रदान किया जाएगा, ताकि इन प्रयासों को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके.

स्टारगेजिंग के शौकीनों के लिए वरदान:उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मार्केटिंग डायरेक्टर सूरत पंत ने कहा कि स्टारस्केप्स के साथ की गई यह अनूठी पहल राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि डार्क स्काई को सुरक्षित बनाए रखने और हमारे समुदायों के बीच रात्रिकालीन आसमान को अधिक सराहने का मौका भी देगी. नक्षत्र सभा उत्तराखंड को स्टारगेजिंग के शौकीनों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने के अलावा हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए सस्टेनेबल टूरिज़्म संबंधी हमारे प्रयासों को भी मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर से आने वाले विजिटर्स को उत्तराखंड का जादुई अनुभव दिलाने के लिए उत्सुक हैं.

स्टारगेजिंग प्रमोशन के हमारे प्रयासों मिला अच्छा सपोर्ट:कंपनी स्टारस्केप्स के फाउंडर रामाशीष रे ने कहा कि उत्तराखंड टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हम समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. पूरे राज्य में एस्ट्रोनॉमी कैंप के आयोजन से लेकर हमारे एक्सपीरियेंस सेंटर और ऑब्जर्वेटरी के जरिए स्टारगेजिंग प्रमोशन के प्रयासों को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस सफल पार्टनरशिप का ही नतीजा है कि हमने हर साल आयोजित किए जाने वाले अपने अनूठे एस्ट्रो टूरिज़्म कैंपने ‘नक्षत्र सभा’ को पेश किया है. उन्होंने कहा कि ‘नक्षत्र सभा’ के जरिए हम उत्तराखंड को प्रीमियम एस्ट्रो टूरिज़्म डेस्टिनेशन के तौर पर स्थापित करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर दक्षताओं और समुदायों को भी तैयार कर रहे हैं, जिनकी इसमें हिस्सेदारी भी होगी.

नक्षत्र सभा अंतर्गत आयोजित प्रमुख गतिविधियां
● स्पेशल इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से स्टारगेजिंग प्रतिभागियों को कई तरह के विशिष्ट उपकरण और प्रशिक्षित गाइड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिनकी मदद से वे स्टारगेजिंग कर सकते हैं और अन्य नक्षत्रों को भी देख सकेंगे.
● एस्ट्रो टूरिज्म संबंधी एक्सपर्ट टॉक ट्रैवल इंडस्ट्री और एकेडमिया के दिग्गजों द्वारा रोचक सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्यों और आश्चर्यों के बारे में जानकारी मिलेगी.
● एस्ट्रोफोटोग्राफी कन्टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जो प्रतिभागियों को रात्रिकालीन आकाश के अप्रतिम सौंदर्य को कैमरे में समेटने के उनके कौशलों को प्रदर्शित करने का अवसर देगी. साथ ही उनके लिए आकर्षक पुरस्कार रखे जाएंगे.

● स्पेशल सोलर ऑब्जर्वेशन सूर्य की पीक एक्टिविटी और एक्टिव आदित्य मिशन को ध्यान में रखते हुए, नक्षत्र सभा स्पेशल सोलर टेलीस्कोप भी उपलब्ध करा रही है, जिनकी मदद से प्रतिभागियों को आब्ज़र्वेशन और एक्सप्लोरेशन के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details