मसूरी:उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने भारत की एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी स्टारस्केप्स के साथ मिलकर ‘नक्षत्र सभा’ का शुभारंभ किया है. यह देश का पहला वार्षिक कैंपेन है. जिसकी शुरुआत मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में हुई है. इस कैंपेन में स्टारगेजिंग, स्पेशल सोलर ऑब्जर्वेशन, एस्ट्रो फोटोग्राफी जैसी कई रोचक गतिविधियां शामिल हैं.
एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देना कैंपेन का उद्देश्य:बता दें कि नक्षत्र सभा कैंपेन की शुरूआत एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की गई है. यह हायर हिमालय के तमाम अलग-अलग जगहों पर साल 2025 के मध्य तक जारी रहेगी. उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म के लिए उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में डार्क स्काई वाली कई साइटों का चिन्हीकरण किया गया है, जहां पर एक्सपर्ट्स के साथ सेमीनार और वेबीनार भी आयोजित होंगे. 'नक्षत्र सभा' के जरिए दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमी के शौकीनों, एडवेंचर प्रेमियों और ट्रैवलर्स को ब्रह्मांड का सौंदर्य दिखने का मौका मिलेंगा. इस कैंपेन के जरिए स्थानीय लोगों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट के अवसर भी दिए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सपोर्ट मिलेगा.
डार्क स्काई को सुरक्षित करेगी ये पहल:यह पहल समूचे उत्तराखंड में डार्क स्काई को सुरक्षित करने और डार्क स्काई कंज़र्वेशन प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एंबेसडर तैयार करने पर जोर देगी. इसके तहत राज्य के लिए डार्क स्काई प्रीजर्वेशन पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसे अगले सालभर के दौरान पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. स्टारस्केप्स स्थानीय समुदायों के अलावा ट्रैवल एवं टूरिज़्म पार्टनर्स के साथ भी सक्रियतापूर्वक सहयोग करेगी. इसके अलावा, होमस्टे कम्युनिटी को भी ट्रेनिंग और सपोर्ट प्रदान किया जाएगा, ताकि इन प्रयासों को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके.
स्टारगेजिंग के शौकीनों के लिए वरदान:उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मार्केटिंग डायरेक्टर सूरत पंत ने कहा कि स्टारस्केप्स के साथ की गई यह अनूठी पहल राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि डार्क स्काई को सुरक्षित बनाए रखने और हमारे समुदायों के बीच रात्रिकालीन आसमान को अधिक सराहने का मौका भी देगी. नक्षत्र सभा उत्तराखंड को स्टारगेजिंग के शौकीनों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने के अलावा हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए सस्टेनेबल टूरिज़्म संबंधी हमारे प्रयासों को भी मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर से आने वाले विजिटर्स को उत्तराखंड का जादुई अनुभव दिलाने के लिए उत्सुक हैं.