देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर विकासनगर अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात भी अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली. मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है. बदमाश पर पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश चोरी और गौकशी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.
आज सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी. पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, तो वह भाग गया. पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गौ तस्कर ने फायर झोंक दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें गौतस्कर घायल हो गया. गौ तस्कर के पैर में गोली लगी. पुलिस घायल गौतस्कर को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लेकर गई. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद एसएसपी और एसपी विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है. बदमाश ने पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था. आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था. उन्होंने बताया घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हैं.
देहरादून के सेलाकुई से गोवंश चोरी कर सहसपुर में गोकशी के अभियुक्त सहारनपुर निवासी उस्मान को देहरादून पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में धर्मावाला के तिमली जंगल से गिरफ्तार किया है।#UttarakhandPolice @DehradunPolice pic.twitter.com/dRAYJvpQQ0
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 5, 2025
पुलिस ने बताई पूरी घटना: पुलिस ने बताया बीती 4 फरवरी को थाना सहसपुर को सूचना मिली थी कि शंकरपुर, हुकुमतपुर मेंटल अस्पताल के पास एक खेत में गौवंश के अवशेष पड़े हैं. सहसपुर पुलिस को मौके पर दो गौवंश के अवशेष बरामद हुए. पशु चिकित्साधिकारी ने भी मांस परीक्षण में गौ मांस होने की पुष्टि की. घटना को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सहसपुर में गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि मृत गौवंश को सेलाकुई क्षेत्र से चोरी किया गया था. इस संबंध में लज्जादेवी (निवासी हरिपुर सेलाकुई) ने सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल तक आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. इसी कड़ी में आज सुबह (5 फरवरी को) दर्रारेट चेक पोस्ट के पास सहारनपुर की ओर से आ रही एक बाइक सवार को पुलिस टीम ने रोका. इस दौरान बाइक सवार बैरियर तोड़ते हुए सहसपुर की ओर भाग गया.
तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की तलाश के लिए चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को तिमली के पास एक बाइक सवार दर्रारेट की ओर से आता दिखाई दिया. जब उस व्यक्ति ने पुलिस को देखा तो बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसकी बाइक सड़क पर फिसल गई. जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया.
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. जवाबी फायर में आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया. आरोपी की पहचान उस्मान उर्फ कालू (निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर) के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया 3 फरवरी की रात में उसने अपने साथियों लालू (निवासी खुशहालपुर सहसपुर), मुज्जम्मिल और एक अन्य व्यक्ति (जिसे वो नहीं जानता) के साथ मिलकर हरिपुर सेलाकुई स्थित झुग्गी झोपड़ी से गाय चोरी की. जिसके बाद गौमांस को मुजम्मिल के परिचित व्यक्ति को बेचने के लिए दिया. आज भी वो गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए साथियों से मिलने सहारनपुर से सहसपुर आ रहा था. गिरफ्तार आरोपी लंबे वक्त से गौकशी की घटना में शामिल रहा है. उसके खिलाफ देहरादून और सहरानपुर में गौकशी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. गौकशी में शामिल कई अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-