मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में किसान आंदोलन की आंच, हिरासत में आठ किसान नेता, एक महिला वकील को भी भेजा जेल - 8 farmer leaders in police custody

India Farmers Protest: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो गया है. पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं एमपी के जबलपुर में बीती रात एक हाईकोर्ट की महिला वकील को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आठ किसान नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.

india farmers protest
एमपी में किसान आंदोलन की आंच, हिरासत में आठ किसान नेता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 5:26 PM IST

महिला वकील को किया गिरफ्तार

जबलपुर। जिला पुलिस ने बीती रात 8 किसान नेताओं को हिरासत में लिया. इन्हीं में से एक सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अंजना कुररिया को भी देर रात पुलिस ने उनके घर से पकड़ा और उन्हें जेल भेज दिया. इस बात से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं में गुस्सा है. वकीलों का कहना है कि 'यह कानून का दुरुपयोग है, किसी आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासन कानून हाथ में नहीं ले सकता. अंजना कुररिया की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

हाईकोर्ट वकील को किया गिरफ्तार

एडवोकेट अंजना कुररिया को बीती रात जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अंजना कुररिया मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में वकील हैं और सरकारी वकील भी रह चुकी हैं. उन्होंने किसानों के कई मामलों में आंदोलन भी किया है. अंजना कुररिया को जब गिरफ्तार किया गया. वह उस समय अपने घर पर थी. जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने महिला वकील की गिरफ्तारी को गलत बताया है. एडवोकेट संपूर्ण तिवारी का कहना है कि महिला वकील को धारा 151 के तहत अरेस्ट किया है. जबकि धारा 151 के तहत गिरफ्तार करने के पहले प्रशासन को यह देखना चाहिए था कि जिसे गिरफ्तार कर रहे हैं, क्या उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड भी है, या नहीं. यदि कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

यहां पढ़ें...

आठ किसान नेताओं को भी हिरासत में लिया गया

अंजना कुरारिया के अलावा जबलपुर के आठ किसान नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई को जल्दी में हो रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल खूफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यह आठों लोग किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा सकते थे. वहीं यह लोग एक किसान संघर्ष समिति के भी सदस्य हैं. इसलिए जबलपुर जिला प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी की है. हालांकि जब जबलपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वकील कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि महिला अधिवक्ता को पुलिस तुरंत रिहा करे. जेल में बंद बाकी लोगों को जमानत लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details