मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पुलिस के 69 जांबाजों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, झंडा वंदन के बाद मोहन यादव करेंगे सम्मानित - MP Officers President Medal - MP OFFICERS PRESIDENT MEDAL

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. सभी मंत्री अपने दिए गए जिलों में झंडावंदन करेंगे, जिसकी सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एमपी 69 काबिल और जांबाज अधिकारी और कर्मचारियों के नाम जारी कर दिए गए हैं, जो राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे.

MP OFFICERS PRESIDENT MEDAL
एमपी पुलिस के 69 जांबाजों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:14 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा. जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9:00 झंडा वन्दन करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब डॉ मोहन यादव स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव कई नए ऐलान कर सकते हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में झंडा वंदन करेंगे.

मुख्यमंत्री इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पहले ही सूची जारी कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार 69 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. 7 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को वीरता पदक मिलेगा. लाल परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए इसके आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

भोपाल के लाल परेड में सीएम करेंगे झंडावंदन (ETV Bharat)

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) आशुतोष रॉय, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक/ओएसडी मप्र भवन नई दिल्‍ली ए.साईं मनोहर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्‍त भोपाल योगेश चौधरी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल मोहम्‍मद शाहिद अबसार, पुलिस महानिरीक्षक कानून और व्‍यवस्‍था इंदौर (सेवानिवृत्‍त) मनीष कपूरिया, उप सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल (सेवानिवृत्‍त) भारत भूषण राय, मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा जबलपुर शारदा प्रसाद चौधरी व कार्यवाहक निरीक्षक पीटीसी इंदौर अशोक कुमार रघुवंशी को प्रदान किया गया.

सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक

पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल रेंज भोपाल अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन, मुरैना सुशांत कुमार सक्‍सेना, पुलिस महानिरीक्षक (गुप्‍तवार्ता) डॉ आशीष, अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त क्राइम/मुख्‍यालय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, उप पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) पु.मु. भोपाल सत्‍येन्‍द्र कुमार शुक्‍ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे, उप पुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज अतुल सिंह, पुलिस उपायुक्‍त,जोन-3 इंदौर पंकज कुमार पाण्‍डेय, पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा सुरेन्‍द्र कुमार जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा ग्‍वालियर सुमन गुर्जर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पु.मु. भोपाल मलय जैन,

पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर दिनेश कुमार कौशल, पुलिस अधीक्षक एटीएस मुख्‍यालय भोपाल प्रणय कुमार नागवंशी, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍ल ग्‍वालियर रामेश्‍वर सिंह यादव, स्‍टॉफ आफिसर टू डीजीपी पु.मु. भोपाल संदेश कुमार जैन, सहायक सेनानी आरएपीटीसी इंदौर वेदान्‍त शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू उज्‍जैन अजय कैथवास, उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त उज्‍जैन सुनील कुमार तालान, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक म.प्र. पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल तिलकराज प्रधान, का.वा.निरीक्षक प्रेस पु.मु. भोपाल सैयद अशफाक अली, निरीक्षक (एम) विशेष शाखा पु.मु. भोपाल सुनील कुमार राय, का.वा. सूबेदार (अ) कार्यालय उमनि ग्रामीण भोपाल डी.पी. सक्‍सेना, उपआ निरीक्षक (रेडियो) पी.आर.टी.एस. इंदौर भंवरलाल जायसवाल, सूबेदार (अ) 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल रेवाधर पंत, कार्यवाहक सूबेदार (अ) शाजापुर विष्‍णु प्रसाद व्‍यास, सूबेदार (एम) ई.ओ.डब्‍ल्‍यू भोपाल राम कुमार मोरन्‍दानी, कार्यवाहक सउनि डीपीओ बालाघाट नन्‍दकिशोर कोसरकर,का.वा. सहायक उप निरीक्षक छिंदवाड़ा केशव राव इंगले, आदि को प्रदान किया गया.

जेल विभाग में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक

जेल अधीक्षक केन्‍द्रीय जेल भोपाल राकेश कुमार भांगरे, सहायक जेल अधीक्षक सब जेल डबरा महेश शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक सब जेल लवकुश नगर अनिल कुमार पाठक, शिक्षक केन्‍द्रीय जेल सागर गीता रायकवार, शिक्षक जिला जेल देवास शोभाल सिंह ठाकुर, प्रमुख मुख्‍य प्रहरी केन्‍द्रीय जेल भोपाल सूरज सिंह राणा, कार्यवाहक प्रमुख मुख्‍य प्रहरी सब जेल रहली करूणेन्‍द्र सिंह परिहार, मुख्‍य प्रहरी सब जेल करैरा चंद्रभान सिंह नामदेव व प्रहरी जिला जेल खरगौन जगदीश पाटीदार को प्रदान किया गया.

यहां पढ़ें...

झंडा फहराने से पहले जानें ये जरूरी नियम, तिरंगे का अपमान पड़ सकता है भारी, एक गलती पहुंचा सकती है जेल

नगर सेना व नागरिक सुरक्षा के लिए विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक कार्यवाहक डिस्ट्रिक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड छतरपुर भूपेन्‍द्र सिंह ठाकुर को दिया गया है. नगर सेना व नागरिक सुरक्षा के लिए सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति महोदय का पुलिस पदक डिस्ट्रिक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड देवास मधुराजेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक (एम) होमगार्ड बैतूल पंजाबराव बारस्‍कर, हवलदार आरमोरर (सेवानिवृत्‍त) होमगार्ड जबलपुर राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, वाहन चालक एसडीआरएफ जबलपुर श्री रामशंकर तिवारी, डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेन्‍स जबलपुर मुकेश चौरसिया को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details