लखनऊ: 1 दिसंबर से प्राथमिक और उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाला आहार और बेहतर होने जा रहा है. मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाला, यह आहार अब और पोषणयुक्त होगा. इसके लिए सरकार ने बजट को और बढ़ा दिया है. पीएम पोषण योजना (मध्यान्ह भोजन) की यह धनराशि लंबे समय बाद बढ़ाई गई है, नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो रही हैं.
प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की थाली के लिए जहां 72 पैसे बढ़ाए गए हैं, वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले, छात्र-छात्राओं के लिए 1 रुपये 12 पैसे की वृद्धि की गई है. बेसिक शिक्षा परिषद के पूरे प्रदेश में 132000 से अधिक विद्यालय संचालित है. जहां पर करीब 1 करोड़ 90 लाख बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. जिन्हें दिन में एक वक्त का खाना, मिड डे मील योजना के तहत दिया जाता है.
अब प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के आहार के लिए 6 रुपये 19 पैसे, और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9 रुपये 29 पैसे प्रति छात्र, दर की गई है. शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा, और साक्षरता विभाग के पीएम पोषण डिवीजन की ओर से, पत्र जारी कर दिया गया है. यह योजना केंद्र राज्य भागीदारी के आधार पर चलती है. इसकी शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुई थी.