मुरादाबाद:जनपद में आज तड़के सुबह पीतल के सबसे बड़े कारोबारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सीएल गुप्ता ग्रुप के वर्ल्ड स्कूल, आई हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री पर विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.
मंगलवार की सुबह 5 बजे अचानक 12 गाड़ियों और कई अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंची. किसी को इस बात की कानों कान खबर ना हो इसलिए, आयकर विभाग ने अपनी पहचान छुपाकर सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचने का प्लान बनाया. आयकर विभाग के अधिकारीयों ने अपनी सभी गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टिकर लगाया और रवाना हुए. मौके पर एक साथ आयकर विभाग की इतनी गाड़ियां और अधिकारी देखकर लोग दंग रह गए.सीएल गुप्ता को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी.