उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में बेकरी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, 48 घंटे से जांच जारी - INCOME TAX RAID

अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचीं टीमें, फैक्ट्री के स्टॉक का भी किया जा रहा सत्यापन.

कुशीनगर में आयकर विभाग की छापेमारी.
कुशीनगर में आयकर विभाग की छापेमारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:49 PM IST

कुशीनगर :जिले के एक बेकरी कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. पिछले 48 घंटे से टीम पूछताछ के साथ दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर टीमें जांच-पड़ताल कर रहीं हैं. हालांकि अभी मामले में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के वित्तीय रिकॉर्ड, संपत्ति और बैंक लेनदेन की जांच कर रहीं हैं. छापेमारी के दौरान नकदी, आभूषण, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और डिजिटल डेटा बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, ज्वैलरी और अघोषित संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. हालांकि, इस संबंध में आयकर विभाग की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बेकरी फैक्ट्री में स्टॉक का भी गहन सत्यापन किया जा रहा है. कच्चे माल और तैयार उत्पादों के आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है. उत्पादन और बिक्री के बीच संभावित विसंगतियों की भी जांच हो रही है. लंबे समय तक जारी इस छापेमारी ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कारोबारी का व्यापार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. सूत्रों के अनुसार, कारोबारी और उनके परिवार से टीम पूछताछ कर रही है. फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी बयान लिए गए हैं. इस मामले को लेकर आयकर विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. विभाग के अधिकारी जांच प्रक्रिया को गोपनीय रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें :मशहूर मसाला कारोबारी के प्रतिष्ठान और आवास पर आयकर टीम ने मारा छापा, कई दस्तावेज कब्जे में लिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details