उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री गणेश और अष्ट चिरंजीवी के पूजन के साथ विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव की शुरुआत - VARANSI NEWS

13 दिसंबर तक चलेगा तीसरे स्थापना दिवस का समारोह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विधि-विधान से किया पूजा

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव की शुरुआत
विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव की शुरुआत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 10:33 PM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ धाम के तीसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से हो गई. हिंदी तिथि के अनुसार इस महाउत्सव की शुरुआत की गई है. भगवान गणेश और अष्ट चिरंजीवी पूजन के साथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्थापना उत्सव की शुरुआत विधि विधान से की है. यह उत्सव 13 दिसंबर तक चलेगा.

विक्रमी सम्वत की गणना के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, सम्वत 2078 को पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवीनीकृत परिसर का लोकार्पण किया था. इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशिष्ट कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम में विक्रमी सम्वत की गणना के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (सम-दिनांक 10 दिसंबर 2024) को तथा लोकप्रचलित सामान्य संव्यवहार हेतु प्रयुक्त ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (सम-दिनांक 10 दिसंबर 2024) से ही प्रारंभ हो गई है.

मंगलवार को पंचमुखी गणेश जी मंदिर (ढुंढिराज गणेश के सन्निकट) में विशिष्ट शास्त्रीय पूजन के साथ ही सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन संपन्न किया गया. इस शास्त्रीय आयोजन में आचार्य द्वय विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ एवं गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने पैरोहित्य किया. यजमान की भूमिका का निर्वाह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने किया.

इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ धाम नवनिर्माण के तीन साल: तीन दिन पहले शुरू हुआ आयोजनों का सिलसिला, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details