राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर कार्तिक मेला, अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन कल से होगी शुरू - SPECIAL TRAIN TO PUSHKAR

पुष्कर कार्तिक मेले को देखते हुए रेलवे ने अजमेर से पुष्कर के बीच तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है.

अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेल सेवा
अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेल सेवा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 8:56 PM IST

अजमेर : श्री पुष्कर कार्तिक मेला-2024 का आगाज कल एकादशी से होने जा रहा है. एकादशी से पूर्णिमा तक यानी 12 से 15 नवंबर तक पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है. इन पंच तीर्थ स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री पुष्कर आते हैं. अजमेर रेल मंडल ने पुष्कर मेले को लेकर तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है.

अंतररार्ष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला के साथ अब धार्मिक मेले का भी आगाज होने जा रहा है. लिहाजा सोमवार रात से ही पुष्कर में तीर्थ यात्रियों की आवक शुरू हो जाएगी. देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्री पुष्कर में पंच तीर्थ स्नान के लिए आएंगे. इनमें ज्यादातर तीर्थयात्री ट्रेन से अजमेर आते हैं और यहां से टैक्सी या बसों से पुष्कर पहुंचते हैं. इसे देखते हुए अजमेर रेल मंडल ने अजमेर-पुष्कर ट्रेन संचालित की है. पुष्कर मेले को देखते हुए अजमेर-पुष्कर ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं, ताकि पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्री रेलवे स्टेशन से ही पुष्कर के लिए ट्रेन से रवाना हो जाएं. अजमेर रेल मंडल में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर-पुष्कर अजमेर (3 जोड़ी) स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी एसी स्पेशल एक्सप्रेस, कोटा के यात्रियों को मिलेगा फायदा

यह रहेगा ट्रेन का संचालन कार्यक्रम

अजमेर-पुष्कर-अजमेर की पहली ट्रिप गाड़ी संख्या 09643 12 से 15 नवंबर को अजमेर से साढ़े 9 बजे रवाना होकर 10:40 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09644 पुष्कर-अजमेर स्पेशल भी 12 से 15 नवंबर तक पुष्कर से सुबह 11:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे तक अजमेर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में मदार जंक्शन, माकड़ वाली और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में चार साधारण द्वितीय श्रेणी और एक गार्ड डिब्बा समेत कुल पांच डिब्बे होंगे.

अजमेर-पुष्कर-अजमेर (01 ट्रिप) गाड़ी संख्या 09645 अजमेर-पुष्कर स्पेशल 12 से 15 नवंबर को अजमेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09646 पुष्कर-अजमेर स्पेशल शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 5:10 बजे अजमेर पहुंचेगी. अजमेर-पुष्कर-अजमेर (04 ट्रिप) स्पेशल गाड़ी संख्या 09647 अजमेर-पुष्कर 13 से 14 नवंबर को अजमेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09648 पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 13 से 14 नवंबर को पुष्कर से सुबह 11:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड डिब्बे सहित कुल 9 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details