राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेनी एसआई को जिला आवंटन के खिलाफ प्रार्थना पत्र, सुनवाई 6 को - SI RECRUITMENT 2021 CASE

एसआई भर्ती 2021 को लेकर हाईकोर्ट में लंबित याचिका में पार्थना पत्र पेश किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 9:32 PM IST

जयपुरःएसआई भर्ती-2021 के ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिला आवंटन के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित याचिका में याचिकाकर्ता कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य ने प्रार्थना पत्र पेश किया है. इस पर छह जनवरी को सुनवाई होगी.

मामले में जुडे़ वकील हरेन्द्र नील ने बताया कि हाईकोर्ट ने गत 18 नवंबर को मामले में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था. वहीं, अदालत ने 22 नवंबर को मामले में राज्य सरकार को दो सप्ताह में अपना पक्ष रखने के आदेश देते हुए यथा-स्थिति जारी रखने को कहा था. इसके बावजूद पुलिस मुख्यालय ने 31 दिसंबर को आदेश जारी कर भर्ती के ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जिला आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए.

पढ़ेंःविवादों से घिरी एसआई भर्ती निरस्त होने पर संशय बरकरार, पीएचक्यू ने ट्रेनी एसआई को जिलों में भेजने के दिए आदेश

विभाग का यह आदेश अदालत के आदेश की अवमानना है. हाईकोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही यथास्थिति के आदेश दे रखें हैं तो ट्रेनी एसआई को जिला आवंटित भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस आदेश की क्रियांविति पर रोक लगाई जाए और अवमानना करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाए. बता दें कि याचिकाकर्ता ने भर्ती में हुए पेपर लीक को आधार बनाते हुए याचिका दायर की है और भर्ती को रद्द करने की गुहार कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details