जोधपुर: आईजी रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी को बीकानेर के देशनोक से गिरफ्तार किया है. वह वहां तांत्रिक बनकर रह रहा था. पुलिस ने भक्त के रूप में वहां जाकर उसे पकड़ लिया. आरोपी तीन जिलों में वांछित था और उस पर इनाम भी घोषित किया हुआ था. वह पिछले पांच वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरारी काट रहा था.
जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात आरोपी भीमदान उर्फ भीवदान पुत्र मोहनदान जाति चारण(35) को गिरफ्तार किया गया है. वह बीकानेर के देशनोक का रहने वाला है. आरोपी जोधपुर ग्रामीण के खारियां खंगार इलाके में तांत्रिक की वेशभूषा में लोगों के झाड़ फूंक कर रहा था. उसके खिलाफ हथियार बेचने, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे लगभग एक दर्जन संगीन प्रकरण चार जिलों में दर्ज है. उसने अंतिम अपराध वर्ष 2019 में रामदेवरा इलाके में किया था, जिसमें वह हथियार की नोंक बड़ी लूट कर गया था. उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.
पढ़ें: धौलपुर पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को दबोचा, संगीन वारदातों में था वांछित
पिता की मौत का बदला लेने उतरा अपराध की दुनिया में:आईजी ने बताया कि भीमदान वर्ष 2007 में पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए पहली बार अपराध की दुनिया में उतरा था. उसके बाद फरारी काटते हुए वह महाराष्ट्र के अमरावती इलाके में फर्नीचर का काम करने लगा. वहीं के आदिवासी दुर्गम इलाके में तथाकथित चाचा से हथियार बनाने का हुनर सीखा. वहां से वापस आकर वह इलाके में 12 बोर, 315 बोर, 32 बोर के हथियार आपूर्ति करने लगा.