जयपुर. राजधानी की गांधीनगर थाना पुलिस ने ऑटो में बैठाकर सोने के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने का आभूषण बरामद किया है. पुलिस ने झोटवाड़ा जयपुर निवासी आरोपी विजय सोलंकी को गिरफ्तार किया है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक पीड़ित महिला तारा भंडारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 फरवरी को दिन में करीब 3:15 बजे रामबाग सर्किल से पीसी ज्वेलर्स के बाहर रोड पर टैक्सी से अपनी बेटी के साथ गांधीनगर स्टेशन जा रही थी. टैक्सी में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिसमें एक महिला भी थी. टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस का डर दिखाकर अपने पास आगे बैठे व्यक्ति को पीछे वाली सीट पर बैठा दिया. टोंक फाटक से पहले अंडर पास के पहले टैक्सी ड्राइवर ने यह कहकर उतार दिया कि पिछली वाली सवारी को प्राइवेट बैठाया है, उन्हें प्रॉब्लम हो रही है, आप उतर जाओ. पीड़ित महिला टैक्सी से उतरने के बाद पैसे देने लगी, तो टैक्सी ड्राइवर बिना पैसे लिए ही भाग गया.
इसे भी पढ़ें-मोबाइल लूट और गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित महिला ने घर जाकर देखा, तो पता चला कि एक हाथ की सोने की चूड़ी गायब थी, जिसका वजन करीब सवा तोला और कीमत करीब 90 हजार रुपए है. आरोपियों ने बातों में उलझा कर महिला के हाथ से सोने की चूड़ी काटकर निकाल ली थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी और एसीपी गांधीनगर संदीप सारस्वत के निर्देशन में गांधीनगर थाना अधिकारी बलबीर कस्वा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल ऑटो नंबर का पता लगाया गया. पुलिस ने ऑटो के आधार पर तकनीकी सहयोग से आरोपी विजय सोलंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से सोने की चूड़ी बरामद कर ली गई है. वारदात के उपयोग में लिए गए ऑटो को भी जब्त किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.