जयपुर में पत्नी ने ही अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या (video etv bharat jaipur) जयपुर. शहर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि कजोड़मल सिंह की हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी रामाकंवर और महिला के प्रेमी कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 27 मई की रात को चाकू से गला रेतकर कजोड़मल की हत्या की थी. हत्या के बाद मृतक के प्राइवेट पार्ट को काटकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की थी. डीसीपी वेस्ट ने बताया कि 27 मई देर रात को सूचना मिली थी कि हरमाड़ा लोहा मंडी कांटे के पास एक खाली भूखंड में एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहां लहूलुहान हालत में एक युवक का शव पड़ा था, जिसका गला रेता हुआ था. पुलिस ने एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चोमू अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
पढ़ें: उदयपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी के कहने पर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट
300 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए:पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. आरोपियों की तलाश के लिए 300 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. पुलिस की जिला स्पेशल टीम के साथ ही साइबर टीम के सहयोग से थाने की स्पेशल टीम ने संदिग्धों की तलाश की. अंतत: तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस मर्डर का खुलासा करने में सफलता हासिल की गई.
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण: डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि महिला आरोपी ने अपने प्रेमी कन्हैयालाल के साथ मिलकर अपने पति कजोड़ सिंह की हत्या करवाई थी. हत्या के मामले में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी पिछले 9 महीने से हत्या की साजिश कर रहे थे. 15 दिन से लगातार कजोड़ सिंह की रैकी कर रहे थे. पांच महीने पहले भी जगतपुरा में कजोड़ सिंह की हत्या करने की प्लानिंग थी, लेकिन अचानक से घर बदलने की वजह से साजिश को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 27 मई को चाकू से गला रेत हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: पुलिस के मुताबिक महिला रामा कंवर और आरोपी का कन्हैया लाल के बीच आपस में वर्ष 2021 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की आपस में मुलाकात 2021 में प्रताप नगर में हुई थी. दोनों में प्रेम प्रसंग होने से कजोड़ सिंह को रास्ते से हटाने और शादी करने के इरादे से उसकी हत्या करने की प्लानिंग बनाई. कजोड़ सिंह एक कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था, जबकि आरोपी कन्हैया लाल प्रताप नगर में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सेल्समैन का काम करता था.
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, चार हत्यारे गिरफ्तार, बहन के सामने पेशाब करने से खफा थे आरोपी
आरोपी को पत्नी देती थी पति के बारे में जानकारी:मृतक कजोड़ सिंह की पत्नी रामादेवी कंवर ने अपने दोस्त का कन्हैया लाल को कजोड़ सिंह को घर से जाने और घर पर वापस आने की पूरी जानकारी देती थी. आरोपी ने कई बार कजोड़ सिंह का पीछा भी किया, लेकिन आने-जाने वाले रास्तों के बारे में जानकारी हासिल नहीं हुई. आरोपी ने 27 मई को कजोड़ सिंह की हत्या करने के लिए वाटिका कॉलोनी सांगानेर मार्केट से एक चाकू, ग्लव्स और हेलमेट खरीदा था. आरोपी कन्हैयालाल ने अपनी मोटरसाइकिल लेकर रामा कंवर से बात करके मृतक का पीछा किया. प्लानिंग सफल बनाने के लिए मृतक की पत्नी रामा कंवर ने आरोपी कन्हैयालाल से व्हाट्सएप कॉल पर कई बार बातचीत की.
बाइक पर बिठाकर ले आया हरमाड़ा:मृतक अपनी ड्यूटी से शाम को वापस घर पर जा रहा था. रास्ते में रोक कर आरोपी ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठाया.सीसीटीवी कैमरा में पहचान उजागर नहीं हो, इसके लिए आरोपी ने पूरे रास्ते में अपना हेलमेट कहीं पर भी नहीं खोला. इसके बाद हरमाड़ा थाना इलाके में लोहा मंडी में सुनसान जगह ले जाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई. वहां एक घंटे तक बातचीत करने के बाद मौका पाकर आरोपी कन्हैयालाल ने अपने बैग से चाकू निकालकर कजोड़ सिंह के गले पर वार किया. कजोड़ अपनी जान बचाने के लिए खाली प्लॉट की तरफ दौड़ा. आरोपी ने पीछा करके गले के दूसरी तरफ ताबड़तोड़ चाकू से वार किया. गला काटने से कजोड़ सिंह की मौत हो गई. वारदात के बाद पुलिस को उलझाने के लिए आरोपी ने मृतक कजोड़ सिंह के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया.