राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मास्क लगाकर आए चोर, सीसीटीवी बंद करके चोरी किया 70 लाख का माल, तीर्थ यात्रा पर गया था परिवार - MASK WEARER THIEVES IN BUNDI

नैनवां के दुगारी गांव में चोर रात को घर से सत्तर लाख की चोरी कर ले गए. परिवार धार्मिक यात्रा पर बाहर गया हुआ था.

Theft of 70 Lakh in Bundi
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की गतिविधियां (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 2:24 PM IST

बूंदी:जिले के नैनवां के दुगारी गांव में चोरी की बड़ी वारदात हो गई. चोर मुखौटा लगाकर अंदर घुसे और नकदी व गहनों सहित 70 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए. इस दौरान परिवार एक धार्मिक यात्रा पर गया था. दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं, लेकिन दोनों ने मुखौटा लगाए हुआ है और बाद में कैमरा भी बंद कर दिया, इससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही.

एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने बताया कि जिले के नैनवा के दुगारी गांव में यह घटनाक्रम बुधवार रात को हुआ है. जब परिवार धार्मिक यात्रा पर गया हुआ था. चोर घर से नगदी, सोने के जेवरात और चांदी चुरा कर लेकर गए. इस मामले में नैनवा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी राजेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह चोरी किराना व्यापारी ओम प्रकाश जैन धनोपिया के घर हुई है.

पढ़ें: चोरी की वारदातों से आतंक मचाने वाली छैमार गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार

पीड़ित के भाई दिनेश जैन ने बताया कि उनके भाई ओमप्रकाश चावलेश्वर के दर्शन करने के लिए गए थे और वापसी में भीलवाड़ा जहाजपुर से आवा होते हुए अपने गांव लौट रहे थे. फिर रात को कोहरा ज्यादा होने के चलते हुए आवा गांव में ही रुक गए. उनके घर में पूरी तरह से सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम लगा हुआ है. इसे ओमप्रकाश देर रात तक देख भी रहे थे. उन्होंने देर रात 12:00 बजे देखा, तब सब कुछ सामान्य था. इसके बाद दो बजे जब उन्होंने देखा, तब सीसीटीवी का फुटेज मोबाइल से कनेक्ट नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को मोबाइल देखने के लिए कहा तो उसने बताया कि घर में चोर घुस आए हैं. इस पर ओमप्रकाश ने अपने भाई दिनेश को बोला. वे मौके पर पहुंचे, तब घर पर सब सामान अस्त व्यस्त था. चोर फरार थे. घर से 65 तोला सोने जेवर, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपए की नकदी गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे दो चोर मुखौटा लगाए हुए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि चोर घर के अंदर घुसे थे. इस पूरे मामले में डॉग स्क्वाड, एमओबी और स्थानीय पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर डीएसपी नैनवा, थानाधिकारी देई और नैनवा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details