बुजुर्ग मतदाताओं से लेकर न्यू वोटर्स ने डाले वोट (ETV BHARAT) नई दिल्ली:चांदनी चौक लोक सभा सीट के अंतर्गत सिविल लाइंस पॉश इलाका हैं. सिविल लाइंस में ट्रांसपोर्ट ऑफिस में मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए मतदान किया. कुछ बुजुर्गों ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी नहीं है. विपक्ष सिर्फ इसे मुद्दा बना रहा है. बुजुर्गों ने दूसरे लोगों से भी अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान करने की अपील की.
95 साल के पीएन सूद ने कहा कि लोकतंत्र के लिए सभी को घर से निकलकर मतदान करना चाहिए. दिल्ली में विकास कार्य बहुत अच्छे हुए हैं. इस मुद्दे पर मैंने मतदान किया है. 89 साल के ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब तक की बेस्ट सरकार है, इससे बढ़िया सरकार नहीं हो सकती. मैं दूसरों से भी कहना चाहता हूं कि लोग बेस्ट सरकार को ही मतदान करें.
मतदान करने पहुंचे सिविल लाइन के रहने वाले नवीन ने कहा कि विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर बकवास कर रहा है. देश का विकास होना चाहिए. देश आगे जाना चाहिए. अन्य लोगों से भी कहना चाहूंगा कि वह घर से निकलें और मतदान करें. मतदान करने पहुंची श्वेता गुप्ता ने कहा कि मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. लोग परेशान हैं. इस मुद्दे पर हमने मतदान किया. अन्य लोगों को भी अपने मुद्दों के आधार पर मतदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, कांग्रेस को दिया वोट
दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में मतदाता बहुत काम निकल रहे हैं. इसकी वजह गर्मी मानी जा रही है. जो बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं व्हीलचेयर से उन्हें मतदान केंद्र के अंदर बिना लाइन के ले जाया जा रहा है जिससे कि उन्हें जल्द मतदान करा कर फ्री कर दिया जाए और असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए